मैथ्स कैलकुलेशन के लिए अब नहीं जरूरत पड़ेगी इस एप की, जीबोर्ड लेकर आया शानदार फीचर

Gboard New Feature: गूगल जी बोर्ड एंड्रायड फोन पर डिफ़ॉल्ट कीबोर्ड की सुविधा देने वाला ऐप है। हाल ही में गूगल ने इसे आइफोन और आइपैड यूजर्स के लिए आइओएस पर भी उपलब्ध कराया है। फीचर्स के मामले में एंड्रॉइड और आइओएस दोनों वर्जन एक जैसे हैं। दोनों टेक्स्ट प्रेडिक्शन, ऑटो करेक्शन, जेस्चर टाइपिंग, वॉयस टाइपिंग जैसी सुविधा प्रदान करते हैं और सुविधानुसार विकल्प भी उपलब्ध कराते हैं। फिर भी दोनों एडिशन के बीच कुछ अंतर हैं और उनमें से एक बात यह है कि आइओएस और आइपॉड ओएस पर जीबोर्ड ऐप आपके लिए गणना कर सकता है। जबकि यह फीचर एंड्रॉइड पर उपलब्ध नहीं है।

यह भी पढ़ें : आ गया 22000mAh बैटरी वाला टैबलेट Blackview Active 8 Pro, 2 माह तक चलेगी बैटरी

आइओएस में जीबोर्ड ऐप में इनबिल्ट कैलकुलेटर
आईओएस पर जीबोर्ड एप इन-बिल्ट कैलकुलेटर सुविधा के साथ आता है जो यूजर्स को बेसिक मैथ्स कैनकुलेशन जैसे कि प्ल्स, माइनस, डिवाइड, मल्टीप्लाई इत्यादि को तुरंत करने की सुविधा प्रदान करता है। यह यूजर्स को एप से बाहर आए बिना और कैलकुलेटर एप को खोले बिना मिलान गणना करने की सुविधा देता है। यह एप एंड्रॉइड संस्करण पर उपलब्ध नहीं है।

यह भी पढ़ें : क्या आपने हिंदी, भोजपुरी या उर्दू में ChatGPT को आजमाया है, जानिए इसका उपयोग कैसे करें

आईफोन और आईपैड पर ऐसे करता है काम
इस एप का इस्तेमाल करने के लिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि वे आपके Apple डिवाइस पर Gboard एप का लेटेस्ट एडिशन चला रहे हैं। इसके बाद, किसी भी ऐप या होमस्क्रीन में GBoard कीबोर्ड खोलें।

 

एंड्रॉइड पर उपलब्ध नहीं
यह अभी स्पष्ट नहीं है कि Google ने इस महत्वपूर्ण सुविधा को Android से क्यों बाहर रखा है। बहरहाल, यदि आप iPhone या iPad यूजर्स हैं और iPad कीबोर्ड का उपयोग करते हैं, तो यह सुविधा काम आ सकती है।



Source: Gadgets