इंस्टाग्राम की तरह ही यूज होने वाला थ्रेड्स के बारे में जानिए 11 रोचक बातें

मेटा ने ट्विटर राइवल टेक्स्ट-आधारित एप, थ्रेड्स को लॉन्च कर दिया है।यह एप में काफी हद तक टेक्स्ट-आधारित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर की तरह है। इसमें Instagram के कुछ फीचर्स जोड़े गए हैं।, लेकिन यह एक नया प्लेटफॉर्म है।

यहां हम आपको थ्रेड्स के बारे में रोचक जानकारी बताने जा रहे हैं।

1.क्या थ्रेड्स एक इंस्टाग्राम ऐप है?

मेटा कंपनी के अनुसार थ्रेड्स एक पब्लिक प्लेटफार्म है, जहां एक ही समय पर सार्वजनिक रूप से एक दूसरे से बात की जा सकती है। यह भी सोशल मीडिया प्लेट्फॉर्म ट्विटर की तरह ही है, जहां आप टेक्सट लिख सकते है, पोस्ट कर सकते हैं, फोटो या वीडियो शेयर कर सकते हैं। लाइक, कमेन्ट, रीट्वीट कर सकते हैं।

2.थ्रेडस को कैसे डाउनलोड करें

थ्रेड्स एंड्रायड और आइओएस यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है या फिर आप वेबसाइट पर भी जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

3. भारत सहित इन देशों में यूज कर सकते हैं

भारत सहित 100 देशों में थ्रेड्स यूज कर सकते हैं।

4. ऐसे बना सकते हैं अकाउंट

थ्रेड्स पर साइन अप करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको बस अपने इंस्टाग्राम क्रेडेंशियल्स की आवश्यकता है। जब आप थ्रेड्स डाउनलोड करते हैं और इसे खोलते हैं तो आपका इंस्टाग्राम हैंडल आपके लॉग इन करने के लिए स्वालित रूप से दिखाई देगा। यदि आप इंस्टाग्राम यूजर हैं और आपके फोन में पहले से ही इंस्टाग्राम लॉग इन है तो आपको पासवर्ड की आवश्यकता नहीं है।

5. फॉलो और फॉलोअर्स को कैसे खोजें

थ्रेड्स पर लॉग इन करने के बाद आप उन लोगों की पूरी लिस्ट देख सकते हैं जिन्हें आप इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। आप अपनी पसंद या सुविधानुसार उसमें से अपने फॉलोअर्स का चयन कर सकते हैं। थ्रेडस पर भी आप अपनी प्रोफाइल को पब्लिक या प्राइवेट कर सकते हैं।

6.ये चीजें कर सकते हैं पोस्ट

जैसा कि नाम से ही पता चलता है, इसका इस्तेमाल थ्रेड्स बनाने के लिए किया जा सकता है। इस पर ट्विटर की तरह ही एक टेक्सट बॉक्स दिया होता है जिस पर आप टेक्सट पोस्ट कर सकते हैं जिसकी शब्द सीमा 500 शब्द है। आपके पोस्ट पर रिप्लाई रूप में फोटो और वीडियो को भी देख सकते हैं।

7. क्या-क्या देख सकते हैं

इंस्टाग्राम की तरह थ्रेड्स के मेन फीचर पर आपके द्वारा फॉलो किए जाने वाले फॉलोअर्स की सजेस्ट की हुई पोस्ट देख सकते हैं। यहां आप ट्विटर की तरह आप फॉलो की गई और सजेस्ट की गई पोस्ट से स्विच नहीं कर सकते।

8. विज्ञापन दिखेंगे !

वर्तमान में थ्रेड्स एप पर कोई विज्ञापन नहीं दिखाता है। यदि भविष्य में एप बढ़ता है तो मेटा विज्ञापन पेश करने का निर्णय ले सकता है। तब तक थ्रेड्स का उपयोग करते समय कोई विज्ञापन नहीं होगा।

9. थ्रेड्स पर प्राइवेसी सिक्योरिटी को लेकर क्या सुविधाएं और विकल्प उपलब्ध है

इंस्टाग्राम के ही प्राइवेसी सिक्योरिटी ऑप्शन आपको इस ऐप में मिल जाएंगे। इसके अलावा यूजर्स यह चुन सकते हैं कि कौन उनके थ्रेड्स के जवाब दे सकते हैं या नहीं।

10. थ्रेड्स पर कैसे वेरिफाई करें

ट्विटर की तरह ही यहां भी ब्लू टिक सुविधा दी हुई है। यदि आपने मेटा वेरिफाइड की सदस्यता ली है तो आपके पास थ्रेड्स पर एक ब्लू टिक होगा। हालांकि ट्विटर की तरह अतिरिक्त सुविधाओं लिए कोई भुगतान सत्यापन नहीं करना होगा।

11.ट्विटर राइवल या ट्विटर की कॉपी है?

थ्रेड्स ऐप में ट्विटर के समान कई समानताएं हैं। जैसे मुख्य फीचर में आपके द्वारा फॉलो किए जाने वाले अकाउंट्स की पोस्ट या थ्रेेड्स और इंस्टाग्राम के मुख्य फीड आपके द्वारा follow किए जाने वाले Accounts से पोस्ट या थ्रेड्स और इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम से सिफारिशें आदि शो करता है।



Source: Gadgets