WhatsApp New Date Feature : वॉट्सऐप ने ऐसा फीचर रोलआउट किया है जिसकी मदद से यूजर्स मैसेज को डेट के मुताबिक ढूंढ सकते हैं। इसे फिलहाल आइओएस बीटा (WhatsApp iOS Beta) यूजर्स के लिए जारी किया गया है। ऐसे करें इस्तेमाल…
इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप पर अब तारीख के मुताबिक मैसेज को ढूंढा जा सकेगा। मान लीजिए, आप जानना चाहते हैं 15 फरवरी को किसने आपको मैसेज भेजा था, जो यह जान पाएंगे। वॉट्सऐप ने एक ऐसा ही फीचर रोलआउट किया है, जिसका नाम है ‘सर्च मैसेज बाय डेट’। यह फीचर वॉट्सऐप ग्रुप्स और चैट के लिए मौजूद है। इसे आइओएस के बीटा
यूजर्स के लिए जारी किया गया है। इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को वॉट्सऐप का आइओएस 22.24.0.77 वर्जन डाउनलोड करना होगा। जल्द ही इसे एंड्रॉयड और दूसरे यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। जिन यूजर्स को यह फीचर मिलेगा, उन्हें चैट में कैलेंडर आइकन नजर आएगा। इसका मतलब है, आप उस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं…
यह है पूरी प्रॉसेस
इस फीचर को फिलहाल आइफोन यूजर्स के लिए जारी किया गया है। इसलिए इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले ऐपल ऐप स्टोर से वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करें। अब जिस भी चैट विंडो में मैसेज को डेट के मुताबिक ढूंढना चाहते हैं, उसे ओपन करें। उस यूजर की प्रोफाइल ओपन करें। अब प्रोफाइल के पास दिखने वाले कैलेंडर आइकन पर टैप करें। कैलेंडर आइकन पर टैप करने के बाद अब वहां से वो तारीख सेलेक्ट करें जिस दिन का मैसेज ढूंढना चाहते हैं। ऐसा करने के बाद आपको किसी खास तारीख के मैसेज दिखने लगेंगे। इस तरह यूजर्स किसी खास तारीख के मैसेज को आसानी से ढूंढ सकते हैं। जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।
Source: Mobile Apps News