bsnl Rs 485 Recharge Plan : सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया प्लान पेश किया है। नया प्लान देश के सभी टेलीकॉम सर्किलों में उपलब्ध है। इस प्लान के तहत, बीएसएनएल अनलिमिटेड लोकल (Unlimited Calling) और एसटीडी कॉलिंग और प्रति दिन 100 एसएमएस प्रदान करता है। अनलिमिटेड कॉल किसी भी सर्कल पर की जा सकती है। सब्सक्राइबर्स को प्रतिदिन 1.5जी डेटा भी मिलेगा। इसके साथ ही इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को फ्री कॉलर ट्यून की सुविधा भी मिलेगी। 485 रुपए का प्रीपेड प्लान 82 दिनों की लंबी वैधता के साथ आता है।
कंपनी ने यह रिचार्ज प्लान जारी कर दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलेगी। इस प्लान की अच्छी बात यह है कि 1.5जीबी डेली डेटा लिमिट खत्म भी हो जाती है तो भी आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। बस, स्पीड घटकर 40kbps रह जाएगी। दूसरी कंपनियों के प्लान देखें तो बीएसएनएल के इस प्लान में आपको कई सारे बेनिफिट मिलेंगे। इस प्लान को आप बीएसएनएल की वेबसाइट पर जाकर एक्टिवेट कर सकते हैं या नजदीकी टेलीकॉम रिचार्ज प्रोवाइडर के जरिए भी अपनी सिम को रिचार्ज करवा सकते हैं।
Source: Mobile Apps News