इंतजार हुआ खत्म, iPhone 15 की लॉन्च डेट आई सामने, कंपनी इस दिन उतार सकती है नया फोन

iPhone 15 Launch Date : एपल के नए फोन आईफोन 15 का इंतजार सभी को है। लोग जानना चाह रहे थे कि कंपनी कब अपने इस नए फोन को बाजार में उतारेगी। खबरें सामने आ रही है कि कंपनी ने फोन को लॉन्च करने की तिथि से पर्दा उठा दिया है। नवीनतम अफवाहों के अनुसार, Apple सितंबर के तीसरे सप्ताह में डिवाइस लॉन्च करने की योजना बना रहा है।

9to5Mac की रिपोर्ट बताती है कि कर्मचारियों उस वक्त छुट्टी न लेने की सलाह दी गई है। 9to5Mac के अनुसार, टेक इंडस्ट्री के सूत्रों ने बहुप्रतीक्षित iPhone 15 श्रृंखला की लॉन्च तिथि के बारे में खुलासा किया है। सूत्रों के अनुसार, कंपनी ने कर्मचारियों को 13 सितंबर को छुट्टी न लेने की सलाह दी है।

माना जा रहा है कि एपल (Apple) इस दिन अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की घोषणा कर सकती है। हालांकि, एपल का सितंबर में अपने आईफोन सीरीज लॉन्च करने का इतिहास रहा है। उल्लेखनीय है कि कंपनी की ओर से आईफोन 15 (iPhone 15) को लॉन्च करने की आधिकारिक घोषणा जारी नहीं की है। इसलिए, फोन कब लॉन्च होगा इसके लिए लोगों को थोड़ा और इंतजार क रना होगा।



Source: Mobile News