X Bans Accounts in India : एलन मस्क द्वारा संचालित एक्स कॉर्प (पूर्व में ट्विटर) ने भारत में ‘जून-जुलाई’ अवधि में रिकॉर्ड 23,95,495 अकाउंट पर बैन लगा दिया है। इनमें ज्यादातर मामले बाल यौन शोषण और बिना सहमति नग्नता को बढ़ावा देने से जुड़े थे। एक्स (X) ने 26 मई से 25 जून के बीच देश में 5,44,473 अकाउंट पर बैन लगाया। इसके अलावा देश में उसके प्लेटफॉर्म पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए 1,772 अकाउंट को भी बंद कर दिया गया।
यह भी पढ़ें : लावा मोबाइल ने टेक्नोलॉजी के जरिए फहराया तिरंगा, बनाया अनोखा गिनीज World रिकॉर्ड
वहीं, 26 जून से 25 जुलाई के बीच देश में 18,51,022 अकाउंट पर बैन लगाया जबकि उसके प्लेटफॉर्म पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए 2,865 खातों को अकाउंट बंद किए गए। एक्स ने नए आईटी नियम, 2021 के अनुपालन में अपनी मासिक रिपोर्टों में कहा कि 26 जून से 25 जुलाई के बीच 49 शिकायतों पर कार्रवाई की जो अकाउंट निलंबन के खिलाफ अपील से जुड़ी थीं।
कंपनी ने कहा, स्थिति की बारीकियों की समीक्षा करने के बाद हमने इनमें से एक अकाउंट के निलंबन को पलट दिया। शेष रिपोर्ट किए गए अकाउंट निलंबित रहेंगे। इसमें कहा गया है, हमें इस रिपोर्टिंग अवधि के दौरान ट्विटर खातों के बारे में सामान्य प्रश्नों से संबंधित 14 अनुरोध प्राप्त हुए।
भारत से अधिकांश शिकायतें दुव्र्यवहार/उत्पीडऩ (1,783) के बारे में थीं। इसके बाद घृणित आचरण (54), गोपनीयता का उल्लंघन (48), और बाल यौन शोषण (46) थीं। नए आईटी नियम 2021 के तहत 50 लाख से अधिक यूजरों वाले बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होगी।
-आईएएनएस
Source: Mobile Apps News