आपके किचन के लिए ये हैं बेस्ट होम अप्लायंस, डेली यूज़ के लिए बनेंगे खास, मिनटों में होगा काम

Best Home Appliances: घर से लेकर किचन तक के कामों को आसानी से करने के लिए आजकल बाजार में काफी अच्छे होम अप्लायंसेस आने लगे हैं जोकि आपके कामों का मिनटों में कर देते हैं और वो भी बिना किसी दिक्कत के। यहां हम आपके घर और किचन के लिए कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स की जानकारी दे रहे हैं जोकि फुल पैसा वसूल हैं और सालों साल भी आपका साथ निभाते रहेंगे, क्योंकि न सिर्फ हाई टेक फीचर्स के साथ आते हैं बल्कि इनमें क्वालिटी भी काफी अच्छी नज़र आ रही है। आइये जानते हैं…

lg.jpg


LG का ये माइक्रोवेव बनता है शुद्ध घी

माइक्रोवेव ओवन आजकल हर घर की जरूरत बन गया है, खासकर शहरों में इसकी जरूरत लगातार बढ़ती ही जा रही है। माइक्रोवेव ओवन से न सिर्फ फटाफट खाना गर्म किया जाता है बल्कि कई लजीज पकवान भी तैयार करना बेहद आसान है। ऐसा ही एक बेहतरीन माइक्रोवेव ओवन हम आपके लिए लेकर आये हैं जो शुद्ध घी भी बनाता है। LG का 32 L Convection Microwave Oven (Model: MJEN326PK) आपके किचन के लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है।

खास बात यह है कि इस माइक्रोवेव से आप महज 12 मिनट में घी तक बना सकते हैं और वो भी एक दम प्योर। यह बेहद प्रीमियम डिजाइन में है।यह 32L क्षमता के साथ आता है, यह बड़े परिवारों के लिए उपयुक्त है। LG 32 L कन्वेक्शन माइक्रोवेव ओवन में आप कई प्रकार की डिश बिना की टेंशन के आसानी से बना सकती हैं।

इसके यूज़ करना भी बेहद आसान है और यही इसकी सबसे बड़ी खूबी भी है। खाना गर्म करने से लेकर आप इसमें महज 12 मिनट में घी तक बना सकते हैं। यह आपको 30 से ज्यादा हेल्थी फ़ूड बनाने में मदद करता है।अमेजन पर इसकी कीमत 21,990 रूपये है।

haier.jpg


Haier Robot Vacuum Cleaner

आजकल घर की साफ़-सफाई करने का तरीका भी स्मार्ट हो गया है, टेक्नोलॉजी अब काफी एडवांस्ड हो चुकी है। इस समय बाजार में रोबोट वैक्यूम क्लियर तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं। ऑप्शन आपको कई मिल जायेंगे लेकिन इन सबमें हायर (Haier) ब्रांड का Robot Vacuum Cleaner (TH27U1) अपने डिजाइन, फीचर्स, पेर्फोर्मंस और कीमत की वजह से वैल्यू फॉर प्रोडक्ट साबित होता है। यह फ़ास्ट है और काफी अच्छे से रूम की सफाई करता है। इसे क्लीन करना भी काफी आसान है।इसे इस्तेमाल करना आसान है। यह काफी एडवांस्ड है। आप उसे 13,999 रुपये की कीमत में कंपनी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

aircooler.jpg


Crompton air cooler

मौसम में इस समय थोड़ी ठंडक जरूर देखने को मिल रही है लेकिन दिन के समय में अभी गर्मी है। ऐसे में आपके उमस भी काफी हो जाती है। ऐसे में आपके लिए एयर कूलर सही ऑप्शन बन सकते हैं। अगर वैल्यू फॉर मनी कूलर Crompton Ozone 88 लीटर और Optimus 100 लीटर डेजर्ट एयर कूलर आपके लिए एक दम फिट साबित हो सकते हैं। अलग-अलग साइज़ में आने वाले ये कूलर्स आपको न सिर्फ बढ़िया कूलिंग ऑफर करते हैं बल्कि बहुत ही कम बिजली की भी खपत करते हैं।

एक बड़े कमरे के लिए Crompton DAC-881 Ozone हनीकोम्ब पैड डेजर्ट एयर कूलर आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन बन सकता है। यह 88 लीटर टैंक के साथ आता है। यह 190 W क साथ आता है जिसकी मदद से बिजली की खपत को कम करता है। यह 4 वे एयर फ्लो के सतह आता है। इसमें HoneyComb Pads दिए हैं, जोकि ज्यादा देर तक कूलिंग रखता है यह इन्वर्टर पर भी चलता है। इसकी बॉडी ABS, थर्मोप्लास्टिक से बनी है।

अमेजन पर इसकी कीमत 11,499 रुपये है। इसके अलावा Crompton Optimus 100 लीटर डेजर्ट एयर कूलर भी आपके बड़े कमरे लिए बेस्ट ऑप्शन है। अमेजन इंडिया पर इसकी कीमत 14,699 रुपये है। इसकी बॉडी ABS, थर्मोप्लास्टिक से बनी है। यह रस्ट-फ़्री है और इसकेआसानी से वाइप और साफ़ किया जा सकता है। यह 650 sq. Ft. एरिया कवर कर सकता है। यह 100 लीटर वाटर टैंक के साथ आता है। इसमें कैस्टर व्हील लगे हैं जिसकी मदद से इसे आसानी से मूव किया जा सकता है । इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी दी जा रही है।

hindware_optimus_ipro_60_cm.jpg

 

Hindware optimus ipro 60 kitchen chimney

मॉडर्न किचन में चिमनी न हो,ऐसा तो हो नहीं सकता.. मॉड्यूलर किचन में तो चिमनी का होना बेहद जरूरी है, लेकिन क्या चिमनी का काम सिर्फ धुँआ खींचना है? अगर आप एक अच्छी चिमनी खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको हिंदवेयर ब्रांड कंसीडर करने की सलाह देंगे। Hindware की Optimus iPro चिमनी काफी एडवांस्ड और भरोसेमंद प्रोडक्ट है। यह 60 cm और 90cm दो साइज़ में उपलब्ध है,लेकिन यहां हम बात करेंगे इसके 60cm मॉडल के बारे में। हिंदवेयर ऑप्टिमस आई-प्रो चिमनी की खास बात यह है कि इसमें आपको ऑटो क्लीन, फिल्टर लेस टेक्नोलॉजी मिलती है। जिसकी मदद से मोटर के अंदर बने तेल और अवशेषों को सिर्फ सिंगल टच से क्लीन करने में मदद मिलती है।

इस चिमनी को आप IoT तकनीक की मदद से अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करके इस्तेमाल कर सकते हैं, यह आसानी से कनेक्ट हो जाती है, यह अमेज़ॅन एलेक्सा और Google होम के साथ भी काम करती है। यह एक फिल्टरलेस चिमनी है, जिसमें किसी फ़िल्टर को यूज़ नहीं किया गया है, इसमें एक नॉर्मल जाली लगी होती है, और ब्लौर को इस तरफ से फिक्स किया है जिससे यह स्मोक और तेल की महक को खींच को बाहर कर देता है।

इस्तेमाल के दौरान हमें यह पाया कि यह न के बराबर शोर करती हैं, और आप अपने किचन में आसानी से बिना किसी डिस्टर्ब के किचन में खाना बना सकते हैं। इसमें साइलेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है जिसकी मदद से किचन चिमनी 32% कम शोर पैदा करती है। इसमें पावरफुल मोटर लगी है जोकि 1400 m³/hr जबरदस्त सक्शन पावर देता है, जो भारी फ्राइंग और ग्रिलिंग के लिए उपयुक्त है। इसमें मोटर और ब्लोअर असेंबली के संपर्क को रोकने के लिए एक स्क्रीन है। इसके अलावा यह ऑटो क्लीन, टर्बो स्पीड मोड फीचर्स से भी लैस है। अमेजन पर इसकी कीमत 24,999 रुपये है।

 

 



Source: Gadgets