Moto G84 5G Launched in India : मोटोरोला ने शुक्रवार को भारत में G84 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। हालांकि, इसकी बिक्री 8 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। मोटोरोला ने G84 5G की कीमत 19,999 रुपए रखी है। हालांकि, आप आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से या फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाकर 1,000 रुपए बचा सकते हैं। कंपनी तीन रंग विकल्प दे रही है : मार्शमैलो ब्लू, मिडनाइट ब्लू (3डी ऐक्रेलिक ग्लास फिनिश के साथ) और विवा मैजेंटा। मार्शमैलो ब्लू और विवा मैजेंटा दोनों में स्लीक वेगन लेदर फिनिश है।
स्पेसिफिकेशन
(1.) 120 हट्र्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच फुल एचडी+ पोलेड डिस्प्ले, साथ ही 1300 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल।
(2.) ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 एसओसी प्रोसेसर द्वारा संचालित; इन-बिल्ट प्रोसेसर 12त्रक्च रैम और 256त्रक्च इंटरनल स्टोरेज के साथ जुड़ा हुआ है।
(3.) एंड्रॉइड 13 के साथ प्री-इंस्टॉल्ड; कंपनी पूरे एक साल के लिए एंड्रॉइड अपडेट के साथ-साथ तीन साल के लिए सुरक्षा पैच का वादा कर रही है।
(4.) वायर्ड फास्ट चार्जिंग के समर्थन के साथ इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है।
(5.) सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 एमपी का फ्रंट कैमरा है; पीछे की तरफ, 50 एमपी प्राइमरी सेंसर और दूसरा 8 एमपी सेंसर कैमरा है।
Source: Mobile News