Govo GoSurround 950 Soundbar: साउंडबार या होम थियेटर का चलन काफी पुराना है, लेकिन पहले इनकी कीमतें काफी ज्यादा हुआ करती थी, जिसकी वजह से सभी ग्राहक साउंडबार का मज़ा नहीं ले पाते थे। लेकिन अब समय बदल गया है और टेक्नोलॉजी सभी पहुंच में भी है। यही वजह है कि साउंडबार अब काफी किफायती होने लगे हैं। कम कीमत में आपको काफी हाई क्वालिटी ऑडियो वाले साउंडबाद आसानी से बाजार में मिल जायेंगे।
ऐसी ही एक कंपनी है ‘GOVO’ जिसके पास हाई क्वालिटी प्रोडक्ट्स मौजूद हैं और कंपनी के पास 280W वाला साउंडबार भी मौजूद है जोकि सब-वूफर के साथ आता है इसे आप होम थियेटर भी कह सकते हैं क्योंकि यह 5.1 चैनल के साथ आता है। इसे आप केवल 9,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इस कीमत के हिसाब से यह कितना दमदार है और क्या यह वाकई आपके घर को सिनेमा हॉल बना सकता है ? आइये जानते हैं।
डिजाइन और फील:
Govo GoSurround 950 Soundbar का डिजाइन प्रीमियम फील देता है, इसकी हाई क्वालिटी को आप आसानी से महसूस कर सकते हैं। इसका ग्लोसी और प्रीमियम फिनिशन आपका एक्सपीरियंस काफी अलग कर सकता है। इसका डिजाइन वैसे तो बाजार में मिलने वाले दूसरे होम थियेटर जैसा ही है लेकिन थोड़ा अलग और बेहतर दिखाने के लिए प्रीमियम LED ग्रीन लाइटिंग दी गई है जोकि वाकई मजेदार लगती है।
बॉक्स में आपको एक साउंडबार , एक 6.5 इंच सबवूफर, ड्युअल रियर सैटेलाइट स्पीकर, एक ऑडियो केबल, एक यूज़र मैनुअल, एक रिमोट कंट्रोल और एक वॉरेंटी कार्ड मिलता है।कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको HDMI, AUX, USB और OPT Ports दिए जाते हैं। यानी आप अलग-अलग पोर्ट्स की मदद से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके साथ मिलने वाले रिमोट को आप आसानी से यूज़ कर सकते हैं। Wall Mountable की वजह से आप इसे आसानी से कनेक्ट भी कर सकते हैं।
इम्प्रेस करता है साउंड
10 हजार से कम कीमत वाले GOVO GOSURROUND 950 साउंडबार अपने प्राइस पॉइंट पर बिलकुल भी निराश होने का मौका नहीं देता। इसका 280W ऑडियो आउटपुट काफी लाउड है और मजे की बात यह है कि BASS और TREBLE का तालमेल काफी जबरदस्त रहता है।
इस साउंड बार की टेस्टिंग के दौरान हमने फिल्म, म्यूजिक और क्रिकेट का अनुभव किया,और यह वाकई बेहतर प्रदर्शन करता है। इसमें लगी DSP Chipset आपको बेहतर ऑडियो क्वालिटी ऑफर करती है। अगर आप कम बजट में एक पावरफुल साउंडबार खरीदने की सोच रहे हैं तो Govo GoSurround 950 Soundbar आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकता है।
Source: Gadgets