जब खरीदना हो सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर तो ये मॉडल बन सकता है वैल्यू फॉर मनी, जानिये कीमत

 

Godrej 180L Direct Cool Single Door Refrigerator: अगर एक नया रेफ्रिजरेटर खरीदने का मन बना रहे हैं और आपका बजट करीब 20 हजार रुपये के आस-पास है तो आपके लिए सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर सही ऑप्शन साबित जो सकता है। वैसे तो कई मॉडल बाजार में उपलब्ध हैं लेकिन Godrej 180L सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर कई मायनों में वैल्यू फॉर मनी साबित हो सकता है। आइये जानते हैं इसकी कीमत से लेकर परफॉरमेंस के बारे में …

Godrej 180L सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर

होम/किचन अप्लायंसेज सेगमेंट में गोदरेज सबसे भरोसेमंद ब्रांड है। कंपनी के प्रोडक्ट्स सालों-साल अच्छा चलते हैं और वो भी बिना किसी परेशानी है। अगर आप बजट 20 हजार रुपये से कम है तो आप कंपनी का 180 लीटर वाला डायरेक्ट कूल सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर (2023 मॉडल, RD NEO 207EF TDI AQ BL, एक्वा ब्लू)चुन सकते हैं। यह एक 5 स्टार इन्वर्टर मॉडल है जोकि बिजली की काफी बचत करता है। यह बेस ड्रॉअर के साथ आता है। इस पूरे फ़िज़ का वजन 37kg है। इस फ्रिज को आप ऑफ लाइन और ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

कंपनी इस फ़िज़ पर 10 साल की कंप्रेसर वारंटी और 1 साल की प्रोडक्ट पर वारंटी दी जा रही है। यह होम इन्वर्टर पर चलता है। यह पावर कट के मामले में किसी भी होम इन्वर्टर पर चलने में सक्षम है, जिससे उपयोग के दौरान अधिकतम सुविधा सुनिश्चित होती है। इस मॉडल की कीमत अमेजन इंडिया पर 15,990 रुपये से लेकर 16,490 रुपये तक है जोकि कलर्स के आधार पर है। यह फ्रिज छोटे परिवार के लिए बेस्ट ऑप्शन है। क्वालिटी से लेकर परफॉरमेंस के मामले में यह निराश होने का मौका नहीं देता।



Source: Gadgets