दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी तेज़ी से बढ़ रहा है। समय-समय पर दुनियाभर में नए-नए स्मार्टफोन्स लॉन्च होते रहते हैं।पिछले कुछ समय में चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनियों ने ग्लोबल मार्केट में तेज़ी से अपनी जगह बनाई हैं। इनमें रियलमी (Realme) का नाम भी शामिल है। पिछले कुछ साल में रियलमी ने दुनियाभर में कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। हाल ही में कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन वियतनाम (Vietnam) में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का नाम Realme C65 है। अभी भारत (India) में इसके लॉन्च के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है पर इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
फीचर्स हैं बढ़िया
Realme C65 के फीचर्स बढ़िय हैं। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में।
⊛ इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की IPS LCD स्क्रीन है।
⊛ इस स्मार्टफोन में GSM / HSPA / LTE नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
⊛ इस स्मार्टफोन में Mediatek MT6769Z Helio G85 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग भी है।
⊛ इस स्मार्टफोन में रियलमी यूआई 5.0 के साथ एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
⊛ इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कम्पास सेंसर, जाइरो सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर भी मिलेंगे।
⊛ इस स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी, 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी और 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी के तीन वैरिएंट्स मिलेंगे।
कीमत और अवेलेबिलिटी
Realme C65 के 6 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 36,90,000 वियतनामी दोंग (12,330 रुपये), 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 42,90,000 वियतनामी दोंग (14,330 रुपये) और 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 47,90,000 वियतनामी दोंग (16,000 रुपये) है। यह वियतनाम में रियलमी के ऑनलाइन स्टोर के साथ ही ऑफलाइन रिटेलर्स से खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- PlayStation 5 Slim: भारत में 5 अप्रैल को लॉन्च होगा Sony PS5 Slim, गेमिंग एक्सपीरियंस होगा शानदार
Source: Mobile News