Redmi K20 Pro Premium Edition लॉन्च, जानिए कीमत व स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली: Redmi K20 Pro Exclusive Edition को लॉन्च कर दिया गया है। फिलहाल रेडमी के20 प्रो एक्सक्लूसिव एडिशन को चीनी मार्केट में ही लॉन्च किया गया है। इस कंपनी ने तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसमें 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है, जिसकी कीमत 2,699 चीनी युआन (लगभग 27,000 रुपये) है। 8 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,999 चीनी युआन (लगभग 30,000 रुपये) और 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,199 चीनी युआन (लगभग 32,000 रुपये) रखी गयी है। फोन की चीन में प्री-बुकिंग 23 सितंबर से शुरू होगी।

बता दें कि Redmi K20 Pro और रेडमी के20 प्रो प्रीमियम एडिशन में केवल प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज का ही अंतर है। इस नए एडिशन में Snapdragon 855 Plus SoC का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) स्क्रीन है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। Redmi K20 Pro Exclusive Edition को पांच कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें ग्लेशियर ब्लू, फ्लेम रेड, कार्बन ब्लैक, वॉटर हनी और नया कूल ब्लैक मेक एडिशन शामिल है।

यह भी पढ़ें- मोबाइल के इंटरनल स्टोरेज भरने से हैं परेशान तो ऐसे मिनटों में करें खाली

फोटोग्राफी के लिए तीन AI रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला अपर्चर एफ/1.75 के साथ 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 586 सेंसर, दूसरा वाइड-एंगल लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में wifi 802.11AC, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, GPS, 3.5mm हैडफोन जैक और NFC सपोर्ट दिया गया है। फोन का वजन 191 ग्राम है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 27 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।



Source: Gadgets