Realme X2 और Realme Buds Air भारत में लॉन्च, जानिए कीमत स्पेसिफिकेशन्स और ऑफर्स

नई दिल्ली: Realme ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme X2 लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने अपना पहला रियलमी बड्स एयर और realmePaySa ऐप भी पेश किया है जिसके जरिए महज 5 मिनट में 8,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। फोन की पहली सेल 20 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से रियलमी की वेबसाइट Realme.com और Flipkart पर होगी।

realme x2 कीमत व ऑफर्स

रियलमी एक्स2 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 128 जीबी मॉडल की कीमत 18,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपये रखी गयी है। अगर ऑफर्स की बात करें तो फोन के साथ जियो की ओर से 11,500 रुपये तक का बेनिफिट मिलेगा।

Realme X2 स्पेसिफिकेशन

Realme X2 में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं।

Realme X2 का कैमरा

रियलमी एक्स2 में चार रियर कैमरे हैं जिनमें पहला अपर्चर f/1.8 के साथ 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा दिया गया है। इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4000mAh की बैटरी दी गयी है जो 30वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो रियलमी एक्स2 में 4G LTE, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी और 3.5एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा।

Realme Buds Air स्पेसिफिकेशन्स

इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट पर 23 दिसंबर से शुरू हो गयी है। इस ग्राहक येल्लो, व्हाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं और इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया गया है।

Realme Buds Air में 12mm का बेस बूस्टेड ड्राइवर है। इस बड्स में दो माइक दिए हैं जिनमें एक ऊपर की और दूसरा नीचे की ओर है। इसका वजन 4.2 ग्राम है और इस बड्स में वर्चुअल असिस्टेंट का सपोर्ट है। Realme Buds Air की कीमत का अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है,लेकिन लीक रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 3,999 रुपये है।



Source: Mobile News