Samsung Galaxy Note 10 Lite आज भारत में होगा लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली: दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग आज भारत में Samsung Galaxy Note 10 Lite को लॉन्च करने वाला है। इससे पहले ही इस बात का खुलासा कर दिया गया है कि भारतीय बाजार में फोन की कीमत कितनी होगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy Note 10 Lite को 50,000 रुपये के आप-पास की कीमत में उतारा जाएगा। इससे पहले एक रिपोर्ट में कहा गया था कि कंपनी इस फोन के 6GB रैम वेरिएंट को 35,990 रुपये और 8GB रैम वेरिएंट को 39,990 रुपये में पेश किया जाएगा। बता दें कि ग्लोबली मार्केट में Samsung Galaxy S10 Lite और Galaxy Note 10 Lite को लॉन्च किया जा चुका बै। इन दोनों स्मार्टफोन्स में अफोर्डेबल प्राइस रेंज के साथ प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं और ये दोनों ही सेंट्रली अलाइंड पंच-होल डिस्प्ले के साथ हैं।

Samsung Galaxy Note 10 Lite स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस Infinity-O Super AMOLED डिस्प्ले दी गयी है जिसका रिजॉल्यूशन (1080 x 2400 ) पिक्सल है। फोन के साथ S-Pen भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट और 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है। Galaxy Note 10 Lite को भी तीन ऑरा ग्लो, ऑरा ब्लैक और ऑरा रेड कलर ऑप्शन्स के साथ खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy Note 10 Lite कैमरा

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला f/1.7 लैंस के साथ 12 मेगापिक्सल, दूसरा f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल और तीसरा f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गयी है। फोन की लंबाई और चौड़ाई 76.1 x 163.7 x 8.7mm है और पूरा वजन 199 ग्राहक का है।



Source: Gadgets