OnePlus Mother's Day 2020: 10 मई को Bullets Wireless Z की पहली सेल, जानें कीमत

नई दिल्ली। Mother’s Day 2020 आने वाला है इससे पहले सभी कंपनियां अपने गैजेट्स को सेल ( Mother’s Day Sale 2020 ) में लगा रही है। हालांकि लॉकडाउन के चलते सिर्फ ग्रीन व ऑरेंज जोन में ही प्रोडक्ट्स बेचा जा रहा है। इसी कड़ी में चीन की टेक कंपनी OnePlus भी अपने बुलेट वायरसलेस जेड ईयरफोन (OnePlus Bullets Wireless Z) को 10 मई को भारत में पहली बार सेल में पेश कर रही है। ग्राहक इसे Flipkart और Amazon से खरीद सकते हैं। बता दें कि 11 मई के बाद ये सभी ऑफलाइन व ऑनलाइन स्टोर पर बेचा जाएगा। इसे कंपनी ने अप्रैल मिड में लॉन्च किया था।

Bullets Wireless Z Price

OnePlus Bullets Wireless Z की कीमत 1,999 रुपये है। ग्राहक इसे तीन कलर ऑप्शन ( ब्लू, ब्लैक और ओट ) में खरीद सकते हैं। कंपनी का दावा है कि यूजर्स को 10 मिनट की चार्जिंग में 10 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा। वहीं फुल चार्ज में यूजर्स को 20 घंटे का बैकअप मिलेगा। वनप्लस बुलेट वायरलेस जेड ईयरफोन में यूएसबी टाइप-सी और फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

12 मई को Honor 9X Pro भारत में होगा लॉन्च, जानें फीचर्स व कीमत

Bullets Wireless Z Features

OnePlus Bullets Wireless Z को आईपी55 की रेटिंग मिली है। यानी ये पानी के छींटो को आसानी से झेल सकता है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें फास्ट कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया है। बता दें कि इस ईयरफोन की बाजार में सीधी टक्कर सैमसंग ईयरफोन से होने वाली है।


{$inline_image}
Source: Gadgets