Huawei Freebuds 3 Earphones लॉन्च, Apple AirPods को मिलेगी टक्कर

नई दिल्ली। Huawei ने भारत में Huawei Freebuds 3 Earphones लॉन्च किया है। Huawei Freebuds 3 True Wireless Earphones भारत में बिक्री के लिए 20 मई से उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी कीमत 12,990 रुपये रखी गयी है और बाजार में इसकी सीधी टक्कर Apple AirPods से देखने को मिलेगी।

Huawei Freebuds 3 Specifications

Huawei Freebuds 3 earphones के साथ Huawei CP61 wireless charger दिया जाएगा। इसमें Kirin A1 चिप का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा Freebuds 3 में Bluetooth 5.1 और 14mm dynamic drivers दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ आने वाला पहला ओपन-फिट ट्रू वायरलेस ईयरफोन है, जो 94 फीसदी विंड नॉइस को कम करने में सक्षम है।

इतना ही नहीं, Huawei Freebuds 3 में टच कंट्रोल फीचर है, जिसकी मदद से म्यूजिक कंट्रोल करने के सा फोन कॉल रिसीव व कट कर सकते हैं। इसके अलावा इसे फुल चार्ज करने के बाद करीब 4.5 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी कनेक्टिविटी कवरेज करीब 150 मीटर है। बता दें कि पिछले साल सितंबर IFA 2019 में Huawei Freebuds 3 को पेश किया गया था।

Lockdown: Mi Router AX1800 बना देगा Internet Speed को सुपर फास्ट, जानें खासियत

हुवावे ने भारत में इयरफोन के अलावा स्मार्टफोन Huawei Y9s भी लॉन्च किया है। इसकी सेल अमेजन इंडिया पर 19 मई से शुरू होगी। ऑफर की बात करें तो फोन पर 1,000 रुपये का कैशबैक और 9 महीने का बिना ब्याज वाली ईएमआई का ऑप्शन भी मिलेगा। हालांकि इसका फायदा तभी मिलेगा जब आप अमेजन पे से फोन का भुगतान करेंगे। साथ ही स्मार्टफोन पर 1,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। स्मार्टफोन को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। इसकी कीमत 19,990 रुपये रखी गयी है।



Source: Gadgets