भारत में Poco F3 GT 23 जुलाई को होगा लॉन्च, जानिए क्या हैं इसके खास फीचर

पोको F3 GT लॉन्च से पहले टीजर के माध्यम से स्मार्टफोन के कई फीचर्स भी बताये गये है। य़ह फोन Flipkart पर लिस्ट हो गया है। बता दें कि यह Flipkart के माध्यम से ही सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही Flipkart पर इसकी लॉन्च डिटेल के साथ ही कई शानदार फीचर्स की भी जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़ें:-आज भारत में लॉन्च हुआ Redmi Note 10T 5G

यह फोन रेडमी K40 गेमिंग एडिशन के रीब्रैंडेड वर्जन के तौर पर एंट्री करने वाला है। ऐसे में इसके फीचर काफी हद तक रेडमी K40 गेमिंग वाले ही रहने की उम्मीद है। रेडमी K40 गेमिंग एडिशन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ 10-बिट OLED डिस्प्ले दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक पोको F3 GT भारत में दो वेरियंट लॉन्च- 8जीबी+128जीबी और 12जीबी+256जीबी में लॉन्च किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसके 8जीबी रैम वेरियंट की कीमत 28,999 रुपये या 29,999 रुपये हो सकती है। वहीं, इसका 12जीबी रैम वाला वेरियंट 31,999 रुपये या 32,999 रुपये के प्राइसटैग के साथ आ सकता है।

साथ ही फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,065mAh की बैटरी लगी है, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो इसमें ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12.5 दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-15 सितंबर को Redmi 9i होगा भारत में लॉन्च

फोन में कुछ नए फीचर हैं जो फोन को अनोखा बनाते हैं। फोन में LPDDR4x रैम और UFS 3.1 स्टोरेज ऑफर किया जा रहा है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 चिपसेट लगा है। गेमिंग एक्सपीरियंस को शानदार बनाने के लिए कंपनी इस फोन में गेमिंग पॉप-अप ट्रिगर भी ऑफर करती है। हेवी गेमिंग के दौरान फोन गर्म न हो इसके लिए इसमें VC लिक्विड कूलिंग टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 MP के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।



Source: Gadgets