Zebronics Zeb-Fit7220CH: Zebronics कंपनी की नई स्मार्टवाॅच हुई भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली। Zebronics एक भारतीय कंपनी है जो कई तरह के गैजेट्स बनाती है। 1997 में चेन्नई में शुरू हुई यह कंपनी आज भारत में एक जानी-मानी गैजेट कंपनी है। Zebronics ने अपनी नई स्मार्टवाॅच Zebronics Zeb-Fit7220CH सोमवार को भारत में लॉन्च की है। आकर्षक फीचर्स के साथ ही यह स्मार्टवाॅच ज़्यादा महंगी नहीं है, जिससे यह लोगों के लिए एक काम का गैजेट हो सकता है। कंपनी ने ट्वीट करके इस स्मार्टवॉच के लॉन्च के बारे में जानकारी दी।



Zebronics Zeb-Fit7220CH के फीचर्स

आइए एक नज़र डालते है इस स्मार्टवाॅच (Smartwatch) के फीचर्स पर।

  • इस स्मार्टवॉच में 1.75 इंच का TFT टच और कलर डिस्प्ले है।
  • इस स्मार्टवॉच में 100+ कस्टमाइज़ेबल वाॅच फेस हैं।
  • यह स्मार्टवॉच IP67 वाटरप्रूफ है।
  • इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीज़न मॉनिटर, ब्लड प्रेशर मॉनिटर और पैडोमीटर भी हैं।
  • इस स्मार्टवॉच में 7 दिन के डाटा स्टोरेज का फीचर भी है।
  • इस स्मार्टवॉच में 210 mAh की बैट्री है, जिसका चार्जिंग टाइम डेढ़ से दो घंटे हैं।
  • इस स्मार्टवॉच में एंड्रॉयड 5.0 व इससे ऊपर और आईओएस 10.0 व इससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्टेबल हैं।
  • इस स्मार्टवॉच में7 स्पोर्ट्स मोड हैं।
  • इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ भी है।
  • इस स्मार्टवॉच पर कॉल ली और की भी जा सकती है।
  • इस स्मार्टवॉच में एसएमएस और थर्ड पार्टी ऐप्स के मैसेज नाॅटिफिकेशन्स भी देखे जा सकते हैं।
  • इस स्मार्टवॉच में वैदर फोरकास्ट भी चैक किया जा सकता है।

zeb-fit7220ch_zebronics_1632130148760.jpg

यह भी पढ़े – NoiseFit Core: Noise कंपनी की नई स्मार्टवॉच हुई भारत में लॉन्च, जानिए डिटेल्स

कीमत और सेल

इस स्मार्टवॉच की Zebronics की वेबसाइट पर कीमत 7,499 रुपये दी गई है पर इसे अमेज़न से 3,499 रुपये में और 3,999 रुपये में लिमिटेड एडिशन खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़े – Kronos Beta: Portronics ने भारत में लॉन्च की नई फिटनेस स्मार्टवाॅच, जानिए डिटेल्स



Source: Gadgets