boAt Immortal 700 गेमिंग हेडफोन भारत में लॉन्च, RGB लाइट से है लैस, कीमत 2500 रुपये से कम

भारत की जानी-मानी ऑडियो कंपनी बोट (Boat) ने शानदार गेमिंग हेडफोन Boat Immortal 700 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस गेमिंग हेडफोन को आकर्षक बनाने के लिए इसमें आरजीबी एलईडी लाइट लगाई है, जो पांच अलग-अलग मोड से लैस है। इस हेडफोन में क्लोस ईयरकप दिए गए हैं। इसके अलावा यूजर्स को नए गेमिंग हेडफोन में यूएसबी कनेक्टर मिलेगा।

 

 

 


Boat Immortal 700 हेडफोन की स्पेसिफिकेशन

Boat के नए गेमिंग हेडफोन में 50 एमएम के ऑडियो ड्राइवर्स हैं, जो शानदार साउंड प्रोड्यूस करते हैं। इसका वजन काफी कम है और इसका ओवर-द-ईयर डिजाइन है। इसके अलावा हेडफोन में पांच अलग-अलग मोड वाली आरजीबी एलईडी लाइट, 7.1 चैनल सराउंड ऑडियो और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट मिलेगा।

ये भी पढ़ें : Budget 2022: यूनियन बजट में E-Passport को लेकर बड़ा ऐलान, जानिए कब शुरू होगी ये नई सेवा और क्या है इसमें खास

बोट के गेमिंग हेडफोन में मजबूत केबल के साथ यूएसबी कनेक्टर दिया गया है, जिससे इसे आसानी से डेस्कॉप और लैपटॉप से कनेक्ट किया जा सकता है। हेडफोन में क्लोस ईयरकप दिए गए हैं, जो बाहरी आवाज को आने से रोकते हैं।

Boat Immortal 700 हेडफोन की कीमत
बोट के नए गेमिंग हेडफोन की कीमत 2499 रुपये है। इस हेडफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें : 19 साल के इस लड़के से Elon Musk हुए तंग, Twitter अकाउंट डिलीट करने के लिए 5,000 डॉलर का दिया ऑफर

बोट ने कुछ दिन पहले Airdopes 111 को भारतीय बाजार में पेश किया था। इस ईयरबड्स की कीमत 1499 रुपये है। यह ईयरफोन स्नोह व्हाइट, कार्बन ब्लैक, ब्लू और सेंड पर्ल कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Airdopes 111 ईयरफोन में न्वाइज कैंसिलेशन फीचर दिया गया है।

इसके अलावा Boat Airdopes 111 में पावरफुल बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में सात घंटे का प्लेबैक टाइम और चार्जिंग केस में 28 घंटे का बैकअप प्रदान करती है। इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा ईयरफोन्स को गूगल असिस्टेंट और सिरी समेत इंस्टा वेक एन पेयर तकनीक का सपोर्ट मिलेगा।



Source: Gadgets