Whatsapp पर PAN Card से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस होंगे डाउनलोड, बस करना होगा ये एक मैसेज

 

अगर आप Whatsapp इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके काम की है, इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्रालय ने Whatsapp यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए एक खास सेवा शुरू की है, जिसमें आप अपना PAN, DL, RC, मार्कशीट्स, इन्सुरेंस और अन्य सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को बस एक मैसेज के जरिये डाउनलोड कर सकते हैं। लोगो की सुविधा के लिए अब सरकार ने Digilocker सर्विस को एक्सेस करने के लिए MyGov Helpdesk को WhatsApp पर उपलब्ध करा दिया है। अब आप WhatsApp पर पर सिर्फ ‘Hi’ लिख कर भेज दीजिये और इस सर्विस का लाभ आप आसानी से उठा सकते हैं।

WhatsApp पर अपने डॉक्यूमेंट को ऐसे करें डाउनलोड

  • आपको अपने WhatsApp पर Hi टाइप करके +91 9013151515 नंबर पर भेजना होगा।
  • इसके बाद DigiLocker अकाउंट एक्सेस करना है या Cowin सर्विस ये आपसे पुछा जाएगा।
  • इसके बाद DigiLocker सेलेक्ट करने पर आपसे पूछा जाएगा कि अकाउंट है या नहीं.
  • अगर DigiLocker पर अकाउंट पहले से है तो आपको अपना आधार नंबर डालना होगा।
  • फिर एक OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा, उसे डालना होगा ।
  • इसके बाद अपने जो भी अपने डॉक्यूमेंट पहले से अपलोड किए गए हैं, उन्हें आप यहीं से डाउनलोड कर सकते हैं।

digi.jpg

आप अपने इन सभी डॉक्यूमेंट्स को पायेंगे डाउनलोड

  • ड्राइविंग लाइसेंस (DL)
  • पैन कार्ड (PAN CARD)
  • वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र(RC)
  • बीमा पॉलिसी – दुपहिया
  • दसवीं कक्षा की मार्कशीट
  • बारहवीं कक्षा की मार्कशीट
  • बीमा पॉलिसी दस्तावेज

जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने MyGov हेल्पडेस्क को सबसे पहले मार्च 2020 में लॉन्च किया था, उस समय कोरोना में इस हेल्पडेस्क ने लोगों की काफी मदद की जैसे कि कोविड से संबंधित जानकारी, वैकसीन बुकिंग, और सर्टिफिकेट डाउनलोड करने जैसी सुविधा इसमें मिलती है। इस समय 80 मिलियन से ज्यादा लोग हेल्पडेस्क को एक्सेस कर चुके हैं और 33 मिलियन से ज्यादा वैक्सीन प्रमाणपत्र डाउनलोड किए जा चुके हैं।

DigiLocker, भारत सरकार की एक तरह की डिजिटल तिजोरी है, MeitY ने रेडी किया है । आप Google Play और App Store से डाउनलोड कीजिए या सीधे-सीधे https://www.digilocker.gov.in/ से एक्सेस कर लीजिए।



Source: Gadgets