OnePlus Nord 2T 5G इसी महीने भारत में होगा लॉन्च! कीमत को लेकर आई सबसे बड़ी खबर

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus भारत में अब अपना नया मिड रेंज प्रीमियम स्मार्टफोन OnePlus Nord 2T 5G को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। लगतार इस फोन से जुड़ी जानकारियां सामने आ रही हैं। खबरों की मानें तो इस फोन को कंपनी इसी महीने लॉन्च कर सकती है। लॉन्चिंग से पहले OnePlus Nord 2T 5G के फीचर्स और संभावित कीमत लीक हो गई है। एक टिप्स्टर ने फोन के फीचर्स के बारे में जानकारी दी है। आपको यह भी बताते चलें कि OnePlus Nord 2T 5G भारत से पहले कई अन्य देशों में लॉन्च किया जा चुका है।

OnePlus 2T 5G की संभावित कीमत:

 

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो नए OnePlus Nord 2T 5G को कंपनी 30 हजार रुपये से कम कीमत में उतार सकती है। इस फोन की बिक्री अमेजन इंडिया से ही होगी, जहां कंपनी के दूसरे फोन्स भी बिक रहे हैं। OnePlus Nord 2T 5G को ग्लोबल मार्केट में 399 यूरो यानी करीब 33,400 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।

OnePlus 2T 5G के संभावित फीचर्स:

OnePlus Nord 2T 5G में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा जोकि 90Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ के सपोर्ट के साथ आएगा। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट मिलेगा। फोन में मीडियाटेक Dimensity 1300 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी की स्टोरेज है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित OxygenOS 12.1 है।

फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरे का हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का कैमरा, दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का सेंसर और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम है। इसके अलावा इसमें सेल्फी के कैमरा दिया है। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2 और NFC के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।



Source: Gadgets