घर की पार्टी में रंग जमा देंगे 50W वाले ये बेस्ट Tower Speaker, कीमत 3,499 रुपये से शुरू

 

किसी भी म्यूजिक लवर या पार्टी पर्सन के लिए स्पीकर बहुत अहम चीज़ होती है क्यों कि स्पीकर आपके म्यूजिक सुनने,फिल्म देखने या फिर पार्टी करने के मज़े को तुरंत दुगना करते हैं। अगर आपके घर में स्पेस कम है या फिर शेल्फ नहीं हैं जिस पर आप अपने स्पीकर रख सकें तो आप टॉवर स्पीकर देख सकते हैं। टॉवर स्पीकर बेहद कम जगह में आसानी से फिट हो जाते हैं और आपको दमदार साउंड भी देते हैं। हम आपको कुछ बेहतरीन टॉवर स्पीकर के मॉडल्स बता रहें हैं जो आपकी पसंद बन सकते हैं। आइए डिटेल में जानते हैं इन मॉडल्स के बारें में…

Akai Tower Speaker

इस लिस्ट में आप Akai ब्रांड का टॉवर स्पीकर देख सकते हैं जो आपको 50 वाट की क्षमता और बढ़िया ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जाएगा। यह टॉवर स्पीकर दिखने में स्लीक और एलिगेंट डिज़ाइन के साथ मिल जाएगा। यह टॉवर स्पीकर बोल्ड अल्ट्रा सोनिक साउंड के साथ मिलेगा जो आपकी किसी भी पार्टी में रौनक ला सकता है। इसके साथ ही यह ज़्यादातर डिवाइस के साथ कम्पैटिबल है ,तो आपको कनेक्टिविटी के मामले में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। यह टॉवर स्पीकर ऑन-बोर्ड गिटार वायरलेस माइक USB रीडर और TF कार्ड स्लॉट के साथ मिल जाता है जो MP3 म्यूजिक फ़ाइलों को चलाने या Aux के जरिए किसी भी डिवाइस से आसानी से प्लग-इन हो सकता है। इसके अलावा आप FM और कराओके का मज़ा भी इसमें उठा सकते हैं। ब्लैक कलर में यह प्रोडक्ट आपको 3,990 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ मिल जाएगा।

Zoook Tower Speaker

आप Zoook ब्रांड का टॉवर स्पीकर भी देख सकते हैं जो बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है, जो आपको 55 वॉट की क्षमता से लैस मिलेगा। इसके साथ ही आपको ब्लूटूथ 5.1 मिलता है जो बेहतर कनेक्टिविटी भी देता है। यह आपके ज़्यादातर डिवाइस के साथ आसानी से कनेक्ट होते है और आपको इसमें कई कनेक्टिविटी के ऑप्शन हैं जैसे USB, Bluetooth, FM और ऑक्स टू लाइन भी मिलता है। इसका डिज़ाइन स्लीक और कॉम्पैक्ट है जो कम जगह में भी फिट हो जाएगा। इसके अलावा आप इसमें कराओके के मज़ा भी उठा सकते हैं। रिमोट कंट्रोलर और LED डिस्प्ले के ऑप्शन के साथ यह टॉवर स्पीकर आपकी पसंद बन सकता है। आप इस प्रोडक्ट को ब्लैक कलर में ऑनलाइन 3,499 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ ख़रीद सकते हैं।

 

Gizmore Tower Speaker

आखिरी में बात करते हैं Gizmore ब्रांड के टॉवर स्पीकर के बर्न में जो आपकी पसंद बन सकता है। इस ब्रांड का मॉडल आपको 50 वॉट की क्षमता के साथ मिलता है। बात इसके डिज़ाइन और लुक की करें तो यह स्लीक और कॉम्पैक्ट साइज में मिल जाएगा। कनेक्टिविटी और फीचर्स के मामले में यह टॉवर स्पीकर आपको निराश नहीं करेगा क्योंकि इसमें 5.25 इंच सबवूफर, 4.0 इंच डुअल मिड रेंज स्पीकर माइक के साथ, LED डिस्प्ले, USB, FM और कराओके की सुविधा भी मिल जाती है। यह प्रोडक्ट आपके ज़्यादातर डिवाइस के साथ ब्लूटूथ के जरिए आसानी से कनेक्ट हो सकता है। इसके साथ रिमोट कण्ट्रोल भी मिलता है जो 10 मीटर तक की रेंज आसानी से पकड़ सकता है। आपको यह प्रोडक्ट ब्लैक कलर में ऑनलाइन 3,499 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ मिल जाएगा।

 

 



Source: Gadgets