8GB रैम और SSD ड्राइव के साथ आते हैं ये किफायती लैपटॉप, अब काम करना होगा फ़ास्ट

 

Best Laptop Under 30000: भारत में इस समय हर बजट और जरूरत के हिसाब से लैपटॉप आपको आसानी से मिल जायेंगे, जब से लोगों ने घर से काम करना शुरू किया है तब से लैपटॉप की भी बिक्री ने रफ़्तार पकड़ी है। एंट्री लेवल लैपटॉप इस समय काफी पसंद किये जा रहे हैं क्योंकि ऑप्शन काफी हैं और कम कीमत में बढ़िया परफॉरमेंस भी मिल जाती है। आजकल लैपटॉप फ़ास्ट परफॉरमेंस के आने लगे हैं क्योंकि अब कंपनियां हार्ड ड्राइव की जगह SSD का इस्तेमाल करने लगी हैं जोकि तेजी से प्रोसेसिंग करती हैं। यहां हम आपको 30,000 रुपये तक की कीमत में आने वाले बेस्ट SSD स्टोरेज वाले लैपटॉप के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

Acer One 14 Business Laptop

Acer के लैपटॉप अपनी बेहतरीन क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं। Acer One 14 एक किफायती और बढ़िया लैपटॉप है। Acer One 14 Business लैपटॉप में 14 इंच की एचडी प्लस स्क्रीन मिलती है। इसमें परफॉरमेंस के लिए AMD Ryzen 3 3250U प्रोसेसर और AMD Radeon ग्राफिक्स मिलता है। इसमें Window 11 का सपोर्ट दिया है। यह लैपटॉप 8GB रैम और के 256GB SSD स्टोरेज के साथ आता है। इसमें डुअल इनबिल्ट माइक के साथ सभी जरूरी पोर्ट मिल जाते हैं। लैपटॉप को 29,990 रुपये की कीमत पर अमेजन से खरीदा जा सकता है।


Infinix X1 Slim XL21

Infinix का नया X1 Slim XL21 लैपटॉप आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन बन सकता है। इस लैपटॉप का डिजाइन भी काफी अच्छा है और यह बी बेहतर परफॉरमेंस भी देता है। इस लैपटॉप में 14 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन मिलती है, जोकि 300 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है। पेर्फोर्मंस के लिए इस लैपटॉप में इंटेल Core i3 10th Gen प्रोसेसर दिया है। यह लैपटॉप 8 GB रैम और 256GB SSD स्टोरेज से लैस है। Infinix X1 Slim XL21 में विंडोज 11 का सपोर्ट भी दिया गया है। इसका डिजाइन स्लिम है । इसमें ड्यूल स्पीकर दिए हैं। फुल चार्ज पर इसकी बैटरी 11 घंटे तक का बैटरी बैकअप दिया गया है। इस लैपटॉप को 29,990 रुपये की कीमत पर फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।


ASUS VivoBook 14

ASUS के लैपटॉप अपने स्टाइलिश डिजाइन की वजह से खूब पसंद किये जाते हैं । ASUS VivoBook 14 एक किफायती मशीन है जोकि डेली यूज़ के लिए बेस्ट साबित हो सकती है। यह लैपटॉप 15.6 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन के साथ आता है। पेर्फोर्मंस के लिए इसमें डुअल कोर Ryzen 3 3250U प्रोसेसर और 8 जीबी LPDDR4X रैम के साथ 256 जीबी की SSD स्टोरेज मिलती है। लैपटॉप में विंडोज 11 का सपोर्ट और लंबी बैटरी लाइफ देखने को मिलती है। लैपटॉप का वजन 1.80 किलोग्राम है। इसकी कीमत 32,990 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट से इसे डिस्काउंट के बाद 30,000 कीमत में खरीदा जा सकता है।



Source: Gadgets