Infinix Note 12 Pro: 108MP कैमरा, AMOLED डिस्प्ले और 8GB रैम के दम पर लुभाने की कोशिश, जानिए कीमत


Infinix Note 12 Pro lauched in india:
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Infinix Note 12 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का अब तक का बेस्ट स्मार्टफोन माना जा रहा है और इसे खास हाई परफॉरमेंस और कैमरा लवर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया हैं। आइये जानते हैं इस फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में…


कीमत और ऑफर्स

नए Infinix Note 12 Pro में एक ही वेरिएंट मिलता है जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है। कंपनी ने इसकी कीमत 16999 रुपये रखी है लेकिन अभी ऑफर के तहत आपको यह फोन 14999 रुपये में मिलेगा, ऑफर में 1500 रुपये प्रीपेड ऑफर और 500 रुपये सुपर Coin शामिल है। यह फोन यह व्हाइट, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

डिस्प्ले:

इस फोन में 6.7 इंच का FHD+ AMOLEDअल्ट्रा ब्राइट डिस्प्ले दिया है जोकि 1000NITS peak ब्राइटनेस मिलता है और यह 180 Hz टच सैंपल रेट से लैस है। फोन का डिस्प्ले काफी रिच और कलर फुल, आपको इस फोन में फोटो देखना, वीडियो देखना और गेमिंग में मज़ा आने वाला है।


कैमरा सेटअप

फोटो और वीडियो के लिए इस नए फोन में 108MP मेन कैमरा दिया हैं जोकि एक डेप्थ सेंसर और एक AI लेंस के साथ आएगा। इसके अलावा इसके फ्रंट में 16MP के सेल्फी स्नैपर के साथ आता है।

 

प्रोसेसर और बैटरी

Infinix Note 12 Pro 4G मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर से लैस है। Helio G99 चिप को 6nm प्रोसेस पर बनाया गया है और इसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.2GHz है। इस चिप को आर्म माली G57 GPU के साथ जोड़ा गया है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जोकि 33W फ़ास्ट चार्जिंग से लैस है

कंपनी का दावा है कि यह फोन गेमिंग के लिए बेस्ट साबित होगा। यह फोन एंड्रॉइड 12 पर एक्सओएस 10.6 स्किन के साथ चलता है। इसं फोन की मोटाई 7.8mm है, इसमें 4D वाइब्रेशन, एक 3.5mm हेडफोन जैक, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ शामिल हैं।

 



Source: Gadgets