25 मिनट में फुल चार्ज होने वाले OnePlus 11R 5G की बिक्री आज से शुरू, जानिये फीचर्स और कीमत


OnePlus 11R 5G:
वनप्लस ने 7 फरवरी 2023 को नई दिल्ली में ग्लोबल क्लाउड 11 इवेंट के दौरान अपने नए हाई परफॉर्मेंस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस फोन में कई अच्छे फीचर्स तो दिए ही गये हैं साथ ही इसका डिजाइन भी इम्प्रेस करता है। आज से(28th February)इस फोन की बिक्री शुरू हो गई है। इस फोन में न सिर्फ पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है बल्कि इसमें इंटेलीजेंट सॉफ्टवेयर भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह दावा है कि यह फोन 25 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। इस फोन में 6.74 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यानी अगर आप एक पावरफुल स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह डिवाइस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। आइये जानते हैं फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में…


कीमत और उपलब्धता:

OnePlus 11R 5G को दो वेरिएंट में उतारा गया है, इसके 8+128 GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है जबकि 16+256 GB वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है। ग्राहक इस फोन को अमेजन इंडिया, वनप्लस स्टोर्स और ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। इस नए फोन को Sonic Black और Galactic Silver कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

 


OnePlus 11R 5G के फीचर्स:

नए OnePlus 11R 5G में 6.74 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 120Hz SuperFluid रिफ्रेश रेट मिलता है। डिस्प्ले काफी स्मूथ और कलरफुल है, ऐसे में इस फ़ोन में फोटो, गेम्स और फ़िल्में देखने में आपको मज़ा आने वाला है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया है, जिसके साथ 16GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।

फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 100W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह दावा है कि यह फोन 25 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है।

यह भी पढ़ें: 60 साल बाद Nokia ने बदला अपना LOGO, अब नहीं दिखेगा ये रंग



Source: Gadgets