Asus ने दुनिया के सबसे पतले और हल्के लैपटॉप किये लॉन्च, जानिये और खूबियां

ASUS Zenbook S 13: Asus ने अपने दो नए प्रीमियम लैपटॉप Asus Zenbook S 13 OLED और Zenbook 14 Flip OLED को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों लैपटॉप में 13th जनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर मिलता है, जोकि न सिर्फ फ़ास्ट है बल्कि एडवांस्ड भी है। कंपनी ने Zenbook S 13 OLED और Zenbook 14 Flip OLED को दो रंगों में पेश किया है। नए लैपटॉप Lumina OLED Display और MIL-STD 810H-certified durability के साथ आते हैं। नई सीरीज में लाए गए लैपटॉप एल्युमिनियम बिल्ड के साथ Wi-Fi 6E कनेक्टिविटी फीचर के साथ लाए गए हैं। ये लैपटॉप काफी हल्के हैं ऐसे में इन्हें कैरी करना आसान है। Asus Zenbook S 13 OLED के साथ दुनिया के सबसे पहले लैपटॉप होने का दावा है। इसका वजन सिर्फ 1 किलोग्राम है। आइये जानते हैं इन लैपटॉप के फीचर्स और कीमत…


Asus Zenbook S 13 OLED और Zenbook 14 Flip OLED की कीमत:

बात करें कीमत की तो Asus Zenbook S 13 OLED (UX5304) की कीमत 1,04,990 रुपये से शुरू होती है। यह लैपटॉप बेसाल्ट ग्रे और पोंडर ब्लू शेड्स में आया है। इसके अलावा Zenbook 14 Flip OLED (UP3404) की शुरुआती कीमत 1,09,990 रुपये है। यह फोगी सिल्वर और पोंडर ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। ये दोनों लैपटॉप कंपनी की आधिकारिकवेबसाइट, अमेजन, फ्लिपकार्ट, आरओजी स्टोर्स और प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।


Asus Zenbook S 13 OLED के फीचर्स:

यह लैपटॉप 13.3 इंच 2.8K (2,880 x 1,800 पिक्सल)Lumina OLED डिस्प्ले के साथ आता है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है। यह 13th-generation Intel Core i7 प्रोसेसर और 32GB of LPDDR5 RAM and 1TB PCIe Gen 4 SSD स्टोरेज के साथ आता है। यह लैपटॉप10mm की थिकनेस और 1 किलोग्राम वजन के साथ आता है। यह 180-डिग्री एर्गो लिफ्ट हिंज के साथ आता है और इसमें MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन मिलता है। लैपटॉप बैकलिट चिकलेट कीबोर्ड और एर्गोसेंस टचपैड के साथ आता है। इसमें डॉल्बी एटमॉस ऑडियो सिस्टम के साथ एआई-बैकड न्वाइज कैंसिलेशन सपोर्ट वाले स्पीकर हैं।लैपटॉप के साथ 65W फास्ट चार्जिंग के साथ 63WHr बैटरी मिलती है।

 

Asus Zenbook 14 Flip OLED के फीचर्स:

यह 14 इंच का 2.8K (2,880 x 1,800 पिक्सल) लुमिना OLED टच स्क्रीन डिस्प्ले से लैस है। डिस्प्ले के साथ 90 हर्टज रिफ्रेश रेट और 16:10 आस्पेक्ट रेशियो मिलता है। यह मॉडल 13th-generation Intel Core i7 -1360 प्रोसेसर और 16GB of LPDDR5 RAM और 512GB of PCIe Gen 4 SSD स्टोरेज के साथ आता है। यह लैपटॉप15.9mm की थिकनेस और 1.5 किलोग्राम वजन के साथ आता है।इसमें 65W फास्ट चार्जिंग के साथ 75Whr की बैटरी है। इसकी मोटाई 15.9mm है और इसका वजन लगभग 1.5 किलोग्राम है।

यह भी पढ़ें: Apple BKC Store Vs Apple Saket Store: इन दोनों स्टोर्स में क्या है अंतर



Source: Gadgets