10 दिसंबर को Xiaomi Redmi K30 होगा लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली: Xiaomi Redmi K30 हैंडसेट का आधिकारिक टीजर जारी कर दिया गया है। इससे पता चलता है कि Redmi K20 की तुलना में Redmi K30 को बड़े बदलाव के साथ लॉन्च किया जा रहा है। रियर पैनल मिनिमलिस्ट फिनिश के साथ आएगा। रेडमी के30 के आधिकारिक पोस्टर से ये साफ हो गया है कि रियर में वर्टिकल पोजीशन में चार कैमरे दिए जाएंगे। साथ ही फोन की स्पीड के लिए क्वालकॉम प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा।बता दें कि फोन को कंपनी 10 दिसंबर को लॉन्च करेगी।

Redmi K30 Specifications

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 6.66 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले होगा जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है। फोन के डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया जाएगा। Redmi K30 4G स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। बता दें कि कंपनी फोन को 5G के साथ भी पेश करेगी। इसके अलावा फोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दिया जाएगा, जिसकी कीमत करीब 1,999 चीनी युआन (लगभग 20,000 रुपये) हो सकती है। फोन Android 10 पर आधारित MIUI 11 पर रन करेगा।

रेडमी के30 के रियर में चार कैमरे दिए जाएंगे। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर, 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। वहीं फ्रंट में डुअल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो Redmi K30 में एनएफसी, आई ब्लास्टर और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक दिया जा सकता है। फोन में पावर के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो 27 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।

Redmi K20

इस स्मार्टफोन में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। Redmi K20 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए तीन रियर कैमरा है, जिसमें पहला 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 586 सेंसर, दूसरा वाइड-एंगल लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन का वजन 191 ग्राम है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में wifi 802.11AC, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, GPS, 3.5mm हैडफोन जैक और NFC सपोर्ट दिया गया है।



Source: Mobile News