Samsung Galaxy S10 Lite इस दिन होगा भारत में लॉन्च, Flipkart पर दिखा टीजर

नई दिल्ली: दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने Samsung Galaxy S10 lite को भारत में जल्द लॉन्च करने वाला है। इससे जुड़ा एक टीजर फ्लिपकार्ट पर देखा गया है, जहां इसके जल्द लॉन्च होने की ओर इशारा किया गया है। इससे पहले Samsung Galaxy S10 Lite और Galaxy Note 10 Lite को ग्लोबली मार्केट में लॉन्च किया जा चुका बै। इन दोनों स्मार्टफोन्स में अफोर्डेबल प्राइस रेंज के साथ प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं और ये दोनों ही सेंट्रली अलाइंड पंच-होल डिस्प्ले के साथ हैं।

Samsung Galaxy S10 Lite स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजोल्यूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल दिया गया है। फोन में सुपर AMOLED इनफिनिटी O डिस्प्ले दी गई है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। Galaxy S10 Lite को प्रिज्म व्हाइट, प्रिज्म ब्लैक और प्रिज्म ब्लू कलर ऑप्शन्स के साथ पेश किया गया है। माना जा रहा है कि कंपनी भारत में फोन को 6GB रैम और 8GB रैम के साथ उतारा जाएगी और इन दोनों वेरिएंट में 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी।

पावर के लिए फोन में 4,500 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है, जो सुपर फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 12 मेगापिक्सल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।



Source: Gadgets