खुशखबरी: Redmi K20 पर सीधा 2000 रुपये का डिस्काउंट, यहा सेल के लिए उपलब्ध

नई दिल्ली: Redmi K20 को कंपनी 2000 रुपये के डिस्काउंट के साथ बेच रही है। ग्राहक इस डिस्काउंट ऑफर का लाभ SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने या EMI ट्रांजैक्शन पर ही ले सकते है। फोन के 6GB रैन व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 17,999 रुपये में खरीद सकते है, जबकि असल कीमत 19,999 रुपये है। वहीं 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 24,999 रुपये की जगह 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन का टॉप वेरिएंट 8GB रैम व 256GB स्टोरेज 27,999 रुपये में बेचा जा रहा है। फोन कार्बन ब्लैक, फ्लेम रेड और ग्लेशियर ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। ये प्राइस अमेजन, फ्लिपकार्ट और शाओमी की खुद की वेबसाइट पर मिल रहे हैं।

Redmi K20 स्पेसिफिकेशन्स

Redmi K20 के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत क्रमश: 19,999 रुपये और 22,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बता दें कि Redmi K20 को एंड्रॉयड 10 का MIUI 11 अपडेट मिलना शुरू हो गया है।

Redmi K20 कैमरा

फोटोग्राफी के लिए तीन AI रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला अपर्चर एफ/1.75 के साथ 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 586 सेंसर, दूसरा वाइड-एंगल लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन का वजन 191 ग्राम है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में wifi 802.11AC, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, GPS, 3.5mm हैडफोन जैक और NFC सपोर्ट दिया गया है।



Source: Mobile News