23 फरवरी को Xiaomi Mi 10 होगा लॉन्च, स्पेसिफिकेशन्स का हुआ खुलासा

नई दिल्ली: MWC 2020 से पहले 23 फरवरी को बार्सिलोना में Xiaomi Mi 10 को लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए कंपनी की तरफ से मीडिया इनवाइट भेजा जा रही है, जिसमें Block The Date लिखा है। माना जा रहा है कि इस दिन Mi 10 Pro को भी पेश किया जा सकता है। लीक खबरों के मुताबिक Mi 10 को स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा।

Xiaomi Mi 10 स्पेसिफिकेशन्स

Mi 10 में 6.57 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिए जाने की खबर है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट भी दिया जा सकता है। फोन में ऑप्टिकल जूम सपोर्ट दिया जाएगा। कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को क्वाड कैमरा सेटअप के साथ उतार सकता है। इसमें पहला 108 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL Bright HMX सेंसर कैमरा मौजूद होगा। वहीं सेल्फी के लिए डुअल कैमरा हो सकता है, जिसमें पहला 32 मेगापिक्सल और दूसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए 48W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।

इससे पहले खबर आ रही थी कि Mi Note 10 को भी लॉन्च किया जाएगा।इस फोन की कीमत करीब 50,000 से 55,000 रुपये के बीच हो सकती है और फोन में 6.47 इंच का कर्व्ड फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। फोन की स्पीड के लिए ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में पावर के लिए 5,260 एमएएच की बैटरी मिलेगी।



Source: Mobile News