Xiaomi Redmi K20 Pro की बिक्री होने जा रही है बंद, जानिए वजह

नई दिल्ली: Redmi K30 Pro के लॉन्च होने से पहले खबर आ रही है कि कंपनी Redmi K20 Pro की बिक्री करने जा रही है। हालांकि अभी तक शाओमी की ओर से कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है, लेकिन Xiaomi के वाइस प्रेसिडेंट Lu Weibing ने चीनी सोशल नेटवर्क Weibo पर ये कन्फर्म किया है कि इस महीने के बाद Redmi K20 Pro की सेल बंद कर दी जाएगी। वहीं Redmi K20 की सेल बंद की जाएगी या नहीं अभी इससे जुड़ी कोई खबर नहीं मिली है।

Redmi K30 Pro स्पेसिफिकेशन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Redmi K30 में 4,500 एमएएच की बैटरी दी जाएगी, जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन में कर्व्ड डिस्प्ले के बजाय फ्लैट डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए Redmi K30 Pro में 64-मेगापिक्सल Sony IMX686 सेंसर वाला मेन कैमरा होने का दावा किया है। इससे पहले आयी रिपोर्ट में Redmi K30 Pro में क्वॉलकॉम Snapdragon 865 चिपसेट के इस्तेमाल होने की बात कही गयी थी। वहीं गीगबेंच में इस फोन को 8 जीबी रैम और Android 10 के साथ देखा गया था। ऐसे में कहा जा सकता है कि फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 के साथ होगा।

Redmi K20 Pro स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन को 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जा रहा है और इसकी कीमत क्रमश: 26,200 रुपये और 29,799 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। इसमें 2.85 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 27 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Redmi K20 Pro कैमरा

फोटोग्राफी के लिए तीन AI रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला अपर्चर एफ/1.75 के साथ 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 586 सेंसर, दूसरा वाइड-एंगल लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन का वजन 191 ग्राम है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में wifi 802.11AC, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, GPS, 3.5mm हैडफोन जैक और NFC सपोर्ट दिया गया है।



Source: Gadgets