25 फरवरी को Samsung Galaxy M31 भारत में होगा लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली: Samsung Galaxy M31 को भारत में 25 फरवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। ये फोन पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी एम30 का अपग्रेड मॉडल है। सैमसंग इंडिया की माइक्रोसाइट पर फोन में क्वॉड रियर कैमरा होने का दावा किया गया है। फिलहाल कंपनी की तरफ से कीमत व स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया गया है।

Samsung Galaxy M31 स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंगगैलेक्सी एम31 की कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी किया गया है। इसमें स्मार्टफोन में फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इन्फिनिटी-यू डिस्प्ले दिया जाएगा है। Galaxy M31 के बैक में क्वॉड कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 64-मेगापिक्सल सेंसर कैमरा मौजूद होगा। वहीं फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा। पावर के लिए 6,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी जाएगी। सैमसंग गैलेक्सी एम31 एंड्रॉयड 10 पर आधारित वन यूआई 2.0 पर काम करेगा और इसमें स्पीड के लिए एक्सिनोस 9611 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। सैमसंग के इस फोन को 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज में उतारा जाएगा।

Samsung Galaxy M30 स्पेसिफिकेशन्स और कैमरा

इस स्मार्टफोन में इनफिनिटी U नॉच वाला 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन कंपनी की v9.5 बैस्ड एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। इसमें एक्सिनोस 7904 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल, दूसरा 5 मेगापिक्सल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का कैैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिहाज से फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। बता दें कि ये फोन 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में बेचा जा रहा है।



Source: Mobile News