Xiaomi Mi 10 और Mi 10 Pro 5G लॉन्च, 108MP कैमरा समेत मिलेंगे ये खास फीचर्स, जानें कीमत

नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने Mi 10 और Mi 10 Pro को लॉन्च कर दिया है। अभी इस फोन को सिर्फ चीन में उतारा गया है। ये दोनों स्मार्टफोन्स Android 10 बेस्ड Xiaomi के कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करते हैं और दोनों स्मार्टफोन 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आते हैं। चीन में दोनों फोन आज से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। Mi 10 की सेल 14 फरवरी और Mi 10 Pro की सेल 18 फरवरी से शुरू होगी।

Xiaomi Mi 10 स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की 90 Hz रिफ्रेश वाली AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है और इसके साथ 180Hz का टच रिफ्रेश रेट है। स्मार्टफोन में Qualcomm का फ्लैगशिप Snapdragon 865 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। Xiaomi Mi 10 को कंपनी ने तीन अलग-अलग वेरिएंट में उतारा है। इसमें पहला वेरिएंट 8GB रैम व 128GB स्टोरेज, दूसरा 8GB रैम व 256GB स्टोरेज और तीसरा वेरिएंट 12GB रैम व 256GB स्टोरेज के साथ उतारा गया है। इन तीनों की कीमत क्रमश: CNY 3,999 (लगभग Rs 40,000), CNY 4,299 (लगभग Rs 43,000) CNY 4,699 (लगभग Rs 47,000) रखी गई है।

कैमरा

Xiaomi Mi 10 में फोटॉग्रफी के लिए चार रियर कैमरे दिए गए हैं। पहला 108 मेगापिक्सल का लेंस, दूसरा 13 मेगापिक्सल और तीसरा-चौथा 2-2 मेगापिक्सल लेंस कैमरा दिया गया है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 4,780mAh की बैटरी दी गयी जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और फोन 10W रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। ये स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन्स टाइटेनियम सिल्वर ब्लैक, पीच गोल्ड और आइस ब्लू में उपलब्ध है।

Xiaomi Mi 10 Pro स्पेसिफिकेशन्स

Mi 10 Pro में 6.67 इंच की 90 Hz रिफ्रेश वाली AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है और इसके साथ 180Hz का टच रिफ्रेश रेट है। ये स्मार्टफोन 5G सपोर्ट करता है और इसमें भी Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। Mi 10 Pro को 8GB रैम व 256GB स्टोरेज, 8GB रैम व 256GB स्टोरेज और टॉप मॉडल को 12GB रैम व 512GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है। इन तीनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: CNY 4,999 (लगभग Rs 50,000), CNY 5,499 (लगभग Rs 55,000) और CNY 5,999 (लगभग Rs 60,000) रुपये रखी गयी है।

कैमरा

Mi 10 Pro में फोटॉग्रफी के लिए चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें पहला कैमरा 108 मेगापिक्सल, दूसरा 20 मेगापिक्सल, तीसरा 12 मेगापिक्सल का लेंस और चौथा 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी गयी जो 50W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और ये स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी है जिसे आप Qi एनेबल्ड वायरलेस चार्जर से चार्ज कर सकते हैं। ये स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन्स पर्ल व्हाइट और स्टैरी ब्लू में उपलब्ध है।



Source: Mobile News