Xiaomi Mi 10 से जुड़े फीचर्स लगातार हो रहे हैं लीक

नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 10 को लॉन्च करने वाला है। Mi 10 में स्पीड के लिए स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। माना जा रहा है इस फोन के साथ कंपनी Mi 10 Pro को भी लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन में 90Hz के पंच-होल कर्व्ड डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जाएगा। इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन के फ्रंट डिजाइन एक जैसे ही होंगे।

Xiaomi Mi 10 स्पेसिफिकेशन्स

Mi 10 में 6.57 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जो कि कर्व्ड एज डिजाइन के साथ आता है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें 180Hz हाई फ्रेम रेट क्वालिटी मिल सकती है और फोन का रिजॉल्यूशन 7680×4320 पिक्सल है। फोन में ऑप्टिकल जूम सपोर्ट दिया जाएगा। कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को क्वाड कैमरा सेटअप के साथ उतार सकता है। इसमें पहला 108 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL Bright HMX सेंसर कैमरा मौजूद होगा। वहीं सेल्फी के लिए डुअल कैमरा हो सकता है, जिसमें पहला 32 मेगापिक्सल और दूसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। 8K वीडियो रिकॉर्ड का सपोर्ट है।

Xiaomi Mi 10 बैटरी

Xiaomi ने यह भी खुलासा किया है कि Mi 10 में 4,500 एमएएच क्षमता की बैटरी होगी, जिसमें 50 वॉट वायर्ड फ्लैश चार्ज सपोर्ट शामिल होगा। इतना आउटपुट बैटरी को 45 मिनट में बैटरी को पूरी तरह से चार्ज कर सकता है। इसके अलावा फोन 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग और 10 वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। फोन 8 जीबी रैम के साथ आएगा।फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।



Source: Gadgets