24 फरवरी को ऑनलाइन Realme X50 Pro 5G किया जाएगा लॉन्च, जानें फीचर्स

नई दिल्ली: MWC 2020 कैंसिल हो जाने के बाद रियलमी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme X50 Pro 5G को ग्लोबल 24 फरवरी को लॉन्च करने जा रहा है। इसकी जानकारी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर जारी एक पोस्ट के जरिए गी। पोस्ट में लिखा कि कोरोना वायरस की वजह से MWC 2020 कैंसिल हो गया गया है इसलिए कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को ऑनलाइन लॉन्च करने जा रहा है, 24 फरवरी को मैड्रिड में Realme X50 Pro 5G को ऑनलाइन लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले Realme X50 Pro 5G को बार्सिलोना MWC 2020 इवेंट में लॉन्च किया जाना था।




Realme X50 Pro 5G स्मार्टफोन में एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल होगा और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में NFC और डुअल-सिम का सपोर्ट मिलेगा और फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर काम करेगा। स्मार्टफोन को कंपनी 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश कर सकती है। इसके अलावा रियलमी के CMO Xu Qi Chase ने ऑफिशियल वीबो अकाउंट के जरिए ये कंफर्म किया है कि अपकमिंग स्मार्टफोन में Wi-Fi 6 का सपोर्ट मिलेगा। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 (Qualcomm Snapdragon 865) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा।

फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वॉड रियर कैमरा दिया जा सकता है। ऐसे में माना जा रहा है कि पहला कैमरा सैमसंग GW1 सेंसर के साथ 64 मेगापिक्सल, दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, तीसरा 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा हो सकता है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के डुअल कैमरा मौजूद होगा, जिसमें से प्राइमरी 32 मेगापिक्सल व दूसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। पावर के लिए 4500 mAh की बैटरी दी जाएगी है फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी है। कंपनी का दावा है कि 30 मिनट में 70 प्रतिशत बैटरी चार्ज होती है।



Source: Gadgets