iF DESIGN Awards 2020: नोकिया के 6 Phone को मिला अवार्ड

नई दिल्ली: मोबाइल निर्माता कंपनी HMD Global के 6 नोकिया फोन को iF DESIGN™ Awards 2020 से सम्मानित किया गया है। ये अवार्ड नोकिया के दो स्मार्टफोन और चार फीचर फोन को उनकी डिजाइन के लिए दिया गया है। इसमें Nokia 7.2, Nokia 1 Plus और Nokia 105, Nokia 110, Nokia 800 Tough और Nokia 2720 Flip फोन शामिल हैं। एचएमडी ग्लोबल के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर जुहो सरविकस ने अवार्ड पाने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए यूजर्स तक कम बजट व शानदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन पहुंचाने की बात कहीं है।

Nokia 7.2 स्पेसिफिकेशन्स

फोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और पावर के लिए 3,500 एमएएच की बैटरी दी गयी है। डुअल-सिम का यूज कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट के रियर में तीन कैमरा मौजूद हैं। एफ/ 1.79 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 4जी एलटीई शामिल हैं। फोन का डाइमेंशन 159.88×75.11×8.25 मिलीमीटर है और वज़न 180 ग्राम।

Nokia 110 स्पेसिफिकेशन्स

इस फीचर फोन में 1.77 इंच की डिस्प्ले है और नोकिया सीरीज 30 प्लस सॉफ्टवेयर पर चलता है। इसमें एफएम रेडियो और टॉर्चलाइट फीचर भी मौजूद है नोकिया 110 में प्री-लोडेड गेम में स्नेक, निंजा अप, एयर स्ट्राइक, फुटबॉल कप और डूडल जंप शामिल हैं। नोकिया 110 में 800 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी दी गयी है। इसमें 4MB रैम और 4MB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। इसके मौजूदा स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में qVGA कैमरा दिया गया है। यह कैमरा विडियो रिकॉर्डिंग सपॉर्ट के साथ आता है।



Source: Mobile News