ट्रिपल कैमरे के साथ Oppo A31 (2020) लॉन्च, जानिए कीमत व स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली: ओप्पो ने Oppo A31 (2020) मिड रेंज स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। Oppo A31 (2020) साल 2015 में लॉन्च हुए Oppo A31 से काफी अलग है। फिलहाल इस फोन को इंडोनेशिया मार्केट में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने फोन को सिर्फ एक ही वेरिएंट में उतारा है। इंडोनेशिया मार्केट में फोन की कीमत IDR 25,99,000 (13,500 रुपये ) रखी गयी है और इस फोन को मिस्ट्री ब्लैक और फैंटसी वाइट कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं।ग्राहक इसे ऑनलाइन Lazada, Shopee, Tokopedia, JD.ID, Blibli और Akulaku से खरीद सकते हैं।

Oppo A31 (2020) स्पेसिफिकेशन्स

Oppo A31 (2020) में 6.5-inch IPS LCD HD+ डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1,600 पिक्सल्स है। स्मार्टफोन में MediaTek Helio P35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन को 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ उतारा गया है, जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं। इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है।

Oppo A31 (2020) कैमरा व बैटरी

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 12-मेगापिक्सल का सेंसर,दूसरा और तीसरा 2-2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा मौजूद है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4230mAh की बैटरी दी गयी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G/LTE, Wi-Fi और Bluetooth 5.0, माइक्रो यूएसबी पोर्ट के साथ 3.5mm हेडफोन जैक जैसा शानदार फीचर दिया गया है।



Source: Gadgets