5,000mAh बैटरी के साथ LG V60 ThinQ 5G होगा लॉन्च, एंड्रॉइड 10 पर करेगा रन

नई दिल्ली: दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LG के अगले प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG V60 ThinQ 5G को जल्द ही लॉन्च कर सकता है। इससे पहले फोन के फीचर्स को Geekbench वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2020 में शोकेस किया जाना था,लेकिन इवेंट के रद्द हो जाने के कारण इसका शोकेस नहीं किया गया है। LG V60 ThinQ 5G को LM-V600N मॉडल नंबर के लिए लिस्ट किया गया है।

LG V60 ThinQ 5G स्पेसिफिकेशन्स

LG V60 ThinQ 5G में 6.4 इंच की AMOLED स्क्रीन दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 10 out-of-the-box पर रन करेगा और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। इस फोन को कंपनी 8GB रैम के साथ पेश करेगी। पावर के लिए LG V60 ThinQ 5G में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गयी है। फोन में 3.5mm हैडफोन जैक भी दिया जाएगा और USB-C पोर्ट मिलेगा। इसके अलावा फोन के अन्य फीचर्स के बारे में कोई जानकारी गीकबेंच वेबसाइट पर नहीं दी गयी है।

LG V50 ThinQ 5G फीचर्स

बता दें कि पिछले साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 में LG V50 ThinQ 5G को पेश किया गया था, जिसमें 6.4 इंच की AMOLED स्क्रीन दिया गया है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 6GB RAM का इस्तेमाल किया गया है। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें पहला 12-मेगापिक्सल का, 12-मेगापिक्सल का टेलीफोटो और 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं फोन के फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए डुअल कैमरा दिया जाएगा। इसमें पहला 8-मेगापिक्सल और दूसरा 5-मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा होगा है। पावर के लिए LG V50 ThinQ में 4000mAh की बैटरी दी गयी है।



Source: Gadgets