MahaShivratri 2020: Smartphones पर बंपर डिस्काउंट, जानें फीचर्स व कीमत

नई दिल्ली: अगर आज स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो महाशिवरात्रि ( MahaShivratri ) के मौके पर सैमसंग, वीवो, रेडमी और रियलमी के हैंडसेट्स पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। Samsung Galaxy S9 को महज 22,999 रुपये में बेचा जा रहा है तो वहीं 48 मेगापिक्सल वाले Redmi Note 7 Pro को 9,999 में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं ई-कॉमर्स साइट से फोन खरीदने पर Axis Bank के कार्ड से भुगतान करने पर 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा। चलिए विस्तार से स्मार्टफोन्स पर मिलने वाले डिस्काउंट और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बतातें है ताकि खरीदने पर आसानी हो।

Samsung Galaxy A50 के 4 जीबी रैम वेरिएंट को 12,999 और 6 जीबी रैम वेरिएंट को 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इन दोनों वेरिएंट के साथ 64 जीबी स्टोरेज दिया गया है। Galaxy A50 को ब्लैक, ब्लू और वाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। फोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन (1080×2340) पिक्सल है। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो फास्ट चार्जिंग के साथ यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं। इसका पहला कैमरा एफ/ 1.7 अपर्चर के साथ 25 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल और तीसरा एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy S9 को 22,999 में खरीदने का मौका है, जिसमें आपको 4GB रैम व 64GB स्टोरेज मिलेगा। वहीं 4GB रैम व 128 GB स्टोरेज को 61,900 रुपये में खरीद सकते हैं। Galaxy S9 में 5.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। ये एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है और इस स्मार्टफोन में 1.7GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में सुपर स्पीड डुअल पिक्सल (f/1.5-f/2.4 अपर्चर) के साथ 12 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा मौजूद है।

Vivo Z1 Pro को 12,990 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचा जा रहा है, जिसमें यूजर्स को 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। Z1 Pro के 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की बिक्री 13,990 रुपये और 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 15,990 रुपये में बेचा जा रहा है। Axis Bank की तरफ से फोन पर 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट और सभी Prepaid भुगतान पर 1000 रुपये की छूट मिलेगी। इसके बाद फोन के 4 जीबी रैम को 11,990 रुपये में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन में 6.53 इंच फुल HD+ डिस्प्ले है और फोन एंड्रॉयड पाई पर रन करता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं रियर में 16+8+2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ है।

Redmi Note 7 Pro के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुप, 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 10,999 रुपये और 6 जीबी और 128 जीबी मॉडल को 13,999 रुपये में बेचा जा रहा है। Note 7 Pro में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए 5 गोरिल्ला ग्लास का बैक व फ्रंट में इस्तेमाल किया गया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 675 Processor का इस्तेमाल किया गया है और एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर काम करता है। फोटो के लिए रियर में 48+5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Realme X2 Pro में 6.5-इंच की FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 90Hz रिफ्रैश रेट पैनल दिया गया है। के साथ आती है। स्क्रिन की सुरक्षा के लिए दोनों तरफ Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 855 Plus Processor का इस्तेमाल है। इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो 0.23 सेकंड में अनलॉक हो जाएगा। गेमिंग के लिए हैंडसेट में कूलिंग सिस्टम के साथ HyperBoost 2.0 फीचर दिया गया है। फोन के रियर में 64+13+8+2 मेगापिक्सल और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन के 6GB रैम व 64GB स्टोरेज को 27,999 रुपये, 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 29,999 रुपये और 12GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 34,999 रुपये में बेचा जा रहा है।



Source: Gadgets