Realme 5i का 128GB स्टोरेज वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत

नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अपने सबसे किफायती फोन Realme 5i के नए वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। अभी तक Realme 5i का सिर्फ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज ही बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा था, लेकिन अब कंपनी ने फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट को भी पेश कर दिया है। इस वेरिएंट की भारत में कीमत 9,999 रुपये रखी गयी है, जबकि 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये रखी गयी है। ग्राहक फोन को कंपनी की अधिकारिक साइट और ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से खरीद सकते हैं।

Realme 5i specifications

Realme 5i में 6.52-इंच की IPS LCD डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच के साथ है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसका रिजॉल्यूशन एचडी प्लस (720 x 1600 पिक्सल्स) है। फोन में स्पीड के लिए Qualcomm Snapdragon 665 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और हैंडसेट Android 9 Pie OS बेस्ड ColorOS 6.1 UI पर रन करता है। फोन के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ग्राहक स्मार्टफोन को एक्वा बूल और फॉरेस्ट ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।

<str Realme alme 5i Camera

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में चार कैमरे दिए गए हैं। इसमें पहला 12-मेगापिक्सल का मेन लेंस, दूसरा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल के मैक्रो लेंस और डेप्थ सेंसर का है। वहीं फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गयी है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, ड्यूल सिम सपोर्ट, Wi-Fi 802.11ac, GPS, ब्लूटूथ, microUSB और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं।



Source: Mobile News