Nokia 8.2 5G, Nokia 5.3 और Nokia 1.3 से कल उठेगा पर्दा, यहां देंखे लॉन्चिंग

नई दिल्ली: HMD Global कल यानी 19 मार्च को लंदन में Nokia ब्रांड के तीन नए स्मार्टफोन Nokia 8.2 5G, Nokia 1.3 और Nokia 5.3 को लॉन्च किया जाएगा। इन तीनों फोन को ऑनलाइन भारतीय समयानुसार रात 10 बजे पेश किया जाएगा। इससे पहले इन फोन्स को MWC 2020 में लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इस इवेंट को रद्द कर दिया गया था। Nokia 8.2 को 5G सपोर्ट के साथ उतारेगी। ये नोकिया का पहला 5G फोन होगा। फिलहाल कंपनी की तरफ से फोन से जुड़े फीचर्स का खुलासा नहीं किया गया है।

Nokia 5.2 features

इस बीच लॉन्चिंग से पहले Nokia 5.2 को Geekbench पर स्पॉट किया गया है, जहां फोन से जुड़े कई स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं। Nokia 5.2 स्मार्टफोन को यूएस मार्केट में Snapdragon 660 या 665 चिपसेट के साथ उतारा जा सकता है। इसके अलावा कंपनी फोन को 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज और 6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज में उतार सकती है। ये स्मार्टफोन Android 10 ओएस पर रन करेगा और क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। कुछ रिपोर्ट्स में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप का जिक्र किया गया है। ऐसे में 16MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का सेकेंडरी कैमरा दिया जाएगा। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 6.2 इंच का एलसीडी डिस्प्ले उपलब्ध हो सकता है। पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी।

Poco X2 आज रात 12 बजे से Open Sale में Flipkart पर होगा उपलब्ध, जानें offers

Nokia 8.2 5G Specifications

Nokia 8.2 में 6-inch की Full HD+ रिजॉल्यूशन डिस्प्ले है। फोटो के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा और रियर में 64-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी इस फोन को 4GB/6GB/8GB रैम के साथ 64/128/256 GB स्टोरेज वेरिएंट में उतार सकती है। फोन में 5G सपोर्ट के लिए Snapdragon 765 processor का इस्तेमाल है और फोन Operating system Android 10 पर रन करेगा। पावर के लिए फोन में 4000एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। बता दें कि कंपनी ने 5G स्मार्टफोन के प्रमोशन के लिए हॉलीवुड एक्टर James Bond के साथ पार्टनरशिप किया है। इसकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर देखी गयी है, जिसमें James Bond नोकिया 8.2 के साथ बात करते नजर आ रहे हैं।



Source: Mobile News