Samsung Galaxy Tab A 2020 लॉन्च, जानें Price और Features

नई दिल्ली: कोरिया की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग ने अपने लेटेस्ट टैब को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च कर दिया है। इस टैब का नाम Samsung Galaxy Tab A 2020 रखा गया है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें शानदार कैमरा, दमदार प्रोसेसर, और बड़ी स्क्रिन दी गयी है। वहीं भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आयी है।

Samsung Galaxy Tab A 2020 Price

सैमसंग गैलेक्सी टैब ए 2020 को सिंगल वेरिएंट में उतारा गया है। इसमें 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज दी गयी है, जिसकी कीमत 279.99 डॉलर (करीब 21,200 रुपये) रखी गयी है। इसकी सेल कल यानी 27 मार्च से शुरू होगी।

Samsung Galaxy Tab A 2020 features

इस टैब में 8.4 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,200×1,920 पिक्सल है। इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टाकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसमें Exynos 7904 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

Coronavirus: क्या सच में फ्री में मिल रहा है Jio का ₹498 वाला रीचार्ज जाने इस खबर की सच्चाई

Samsung Galaxy Tab A 2020 Camera

फोटोग्राफी के लिए Galaxy Tab A 2020 के रियर में 8 -मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में वीडियो कॉलिंग व सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए टैब में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं।



Source: Gadgets