Lockdown: घर पर हो रहे हैं बोर तो लाइव देखें जानवर, Google 3D Feature का करें इस्तेमाल

नई दिल्ली। देशभर में लॉकडाउन के बाद सभी लोग घर में रह रहे हैं। इस बीच कुछ लोग घर से काम कर रहे हैं तो वहीं बच्चों समेत कई लोग बोर भी हो रहे हैं। ऐसे में वो क्या करें उन्हें समझ नहीं आ रहा है। अगर आप Animal लवर है तो आज आपको गूगल के एक ऐसे फीचर के बारे में बताएंगे जो घर बैठे आपको 3D Animal दिखाएगा। सुनने में आपको जरा अजीब लग रहा होगा, लेकिन ये सच है कि इस फीचर के जरिए अपने मोबाइल पर आप 3डी जानवर देख सकते हैं।

PM मोदी का Lockdown वाला भाषण 19.7 करोड़ लोगों ने देखा, IPL को किया पीछे

15853616745e7eb30a175c1.jpg

Google 3D Animal Feature को ऐसे करें इस्तेमाल

  • सबसे पहले Google Home Page ( गूगल होम पेज ) पर जाएं और यहां किसी भी जानवर का नाम टाइप करें ( जैसे- टाइगर ) और एंटर करें।
  • इसके बाद उस जानवर का सर्च पेज आपके सामने ओपन हो जाएगा।
  • सर्च पेज के सेकेंड पैरा में आपको Meet a Life Size Tiger Up Close (View in 3D) दिखेगा।
  • इसे क्लिक करें, जहां आपको Tiger 3D में अपनी दहाड़ के साथ साउंट करते हुए दिखाई देगा। 3D टाइगर को अपने अनुसार इधर-उधर कर सकते हैं।

अगर आपका छोड़ा बच्चा है और उसे जानवरों से प्यार है तो गूगल का ये फीचर आपके काफी काम आएगा। गौरतलब है कि कोरोनावायरस के बढ़े केस देखते हुए 14 अप्रैल तक के लिए देशभर में लॉकडाउन कर दिया है। कोविड-19 के चलते अभी तक भारत में 800 से ज्यादा लोग संक्रमित है तो वहीं 19 लोगों की मौत हो चुकी है।



Source: Mobile Apps News