Nokia 105, Nokia 7.2 और Nokia 9 PureView समेत नोकिया के कई फोन हुए महंगे

नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा स्मार्टफोन्स पर GST बढ़ाने के बाद भारत में स्मार्टफोन महंगे बेचे जा रहे हैं। शाओमी, रियलमी, Oppo, Vivo और Samsung के बाद अब नोकिया ने भी अपने स्मार्टफोन की कीमत में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने Nokia 2.3, Nokia 110, Nokia 6.2, Nokia 7.2, Nokia 105, Nokia 2.2, Nokia 4.2, Nokia 3.2 और Nokia 9 PureView समेत कई नोकिया फोन की कीमत में इजाफा किया है।

इन फोन के नई कीमत की बात करें तो Nokia 105, Nokia 2.2, Nokia 2.3, Nokia 3.2 और Nokia 4.2, Nokia 6.2 और Nokia 7.2 फोन को अब क्रमशः 1,053 रुपये, 6,320 रुपये, 7,585 रुपये, 8,428 रुपये और 10,008 रुपये, 13,168 रुपये व 16,330 रुपये में बेचा जाएगा। सबस महंगे हैंडसेट Nokia 9 PureView की बात करें तो कीमत बढ़ने के बाद इस फोन को 49,999 रुपये से बढ़ाकर 52,677 रुपये में बेचा जाएगा। सभी हैंडसेट को नई कीमत के साथ कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।

5000mAH बैटरी के साथ Redmi 8A Pro लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

बता दें कि मोबाइल फोन्स पर GST को 12 फीसद से बढ़ाकर 18 फीसद कर दिया गया है। यही वजह है कि एप्पल से लेकर सैमसंग तक सभी मोबाइल बनाने वाली कंपनियों ने भारत में अपने हैंडसेट की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान कर दिया है। अब अगर आप किसी भी ब्रांड का स्मार्टफोन खरीदने जाएंगे तो वो फोन पहले से ज्यादा कीमत में आपको बेचा जाएगा। वहीं नोकिया अपने नए स्मार्टफोन Nokia 5.3 को भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही है।



Source: Mobile News