बिना नंबर सेव किए WhatsApp से भेज सकते हैं किसी को भी मैसेज

नई दिल्ली: दुनियाभर में मैसेजिंग ऐप WhatsApp का लोग इस्तेमाल करते है, लेकिन अगर भारत की बात करें तो यहां इसके यूजर्स की संख्या अन्य देशों की तुलना में काफी अधिक है। ऐसे में आज हम आपको व्हाट्सऐप से जुड़ी एक ऐसे ट्रिक बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने फोन में बिना नंबर सेव किए किसी को भी मैसेज भेज सकते हैं। सुनने में अजीब जरूर लग रहा होगा, लेकिन ये सच कि बिना नंबर सेव किए भी मैसेज भेजा जा सकता है। चलिए विस्तार से इस ट्रिक के बारे में आपको बताते हैं ताकि आगे से आपको परेशान न होना पड़े।

ऐसे करें बिना नंबर सेव किए मैसेज

इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या फिर डेक्सटॉप पर ब्राउजर ओपन करें और वहां आपको https://api.whatsapp.com/send?phone=XXXXXXXXXXX लिंक पेस्ट करना है। इस लिंक में आपको XXX… की जगह कंट्री कोड और मोबाइल नंबर डालना है। ( जैसे- अगर आपको मोबाइल नंबर 1234567890 पर मैसेज भेजना है तो https://api.whatsapp.com/send?phone=911234567890 डालना होगा )। इसके बाद इस लिंक को ब्राउजर में डालकर एंटर करना होगा, जहां आपके सामने एक चैट बॉक्स ओपन हो जाएगा। इसके बाद आपको यहां मैसेज बटन पर क्लिक करना है, जिसके बाद ऊपर url में डाले गए नंबर पर आप मैसेज सेंड कर सकते हैं। बता दें कि इसके जरिए एक समय पर एक ही यूजर से चैट कर सकते हैं।

32+8MP डुअल सेल्फी कैमरे के साथ Vivo V19 लॉन्च, जानिए अन्य फीचर्स

गौरतलब है कि व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए लगातार अपडेट जारी करते रहता था, जिससे की यूजर्स के डेटा का ध्यान रखा जा सके। बता दें कि इन दिनों कोरोनावायरस के चलते दुनियाभर के कई देशों में लॉकडाउन कर दिया गया है, जिसके बाद यूजर्स व्हाट्सऐप का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में इंटरनेट की भी ज्यादा खपत हो रही है, जिसे देखते हुए कंपनी ने अपने व्हाट्सऐप स्टेटस वीडियो की लिमिट 30 सेकेंड से कम करके 15 सेकेंड कर दिया है।



Source: Mobile News