Honor 30, Honor 30 Pro और Honor 30 Pro+ लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली। Honor ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Honor 30, Honor 30 Pro और Honor 30 Pro Plus को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Honor 30 सीरीज को फिलहाल चीन में पेश किया है जो 5G कनेक्टिविटी के साथ है और 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स से लैस है। कंपनी ने Honor 30 को 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट, 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज मॉडल में पेश किया है, जिसकी कीमत क्रमश- RMB 2999 (लगभग 32,000 रुपए) , RMB 3199 (लगभग 34,000 रुपए) और RMB 3499 (करीब 37,000 रुपए) है।

वहीं Honor 30 Pro को 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज मॉडल में लॉन्च किया है। इसकी कीमत RMB 3,999 (करीब 43,300 रुपए) और RMB 4,399 (लगभग 47,600 रुपए) है। Honor 30 Pro+ को 8GB रैम व 256GB मॉडल और 12GB रैम व 256GB वेरिएंट में पेश किया है, जिसकी कीमत RMB 4999 (लगभग 54,000 रुपए) और RMB 5499 (करीब 60,000 रुपए) है। चीन में फोन की बुकिंग शुरू हो गयी है और सेल के लिए 21 अप्रैल को पेश किया जाएगा।

Honor 30 के स्पेसिफिकेशन्स

इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले है और स्पीड के लिए HiSilicon Kirin 985 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन एंड्राइड 10 ओएस पर रन करता है और पावर के लिए फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गयी है जो 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला 40MP, दूसरा 8MP, तीसरा 8MP और चौथा 2MP का कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

भारत में सबसे सस्ता iPhone SE 2 लॉन्च, कम कीमत में मिलेगा बेहतरीन फीचर

Honor 30 Pro और Honor 30 Pro+ के स्पेसिफिकेशन्स

इन दोनों स्मार्टफोन में 6.57 इंच का फुलएचडी OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले का उपयोग किया गया है। दोनों फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है और स्पीड के लिए Kirin 990 5G चिपसेट का इस्तेमाल है। स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं और फोन एंड्राइड 10 ओएस पर रन करता है। पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गयी है जो 40W फास्ट चार्जिंग और 27W फास्ट वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।

Honor 30 Pro और Honor 30 Pro Plus कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Honor 30 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 40MP RYYB IMX600 सेंसर, दूसरा 16MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 8MP पेरीस्कोप टेलीफोट लेंस है। वहीं Honor 30 Pro+ में पहला कैमरा 50MP UltraVision MX700 सेंसर, दूसरा 16MP अल्ट्रा-वाइड और तीसरा 8MP पेरीस्कोप टेलीफोट कैमरा मौजूद है। दोनों फोन में फ्रंट में सेल्फी के लिए पंच-आउट कट के साथ 32MP व 8MP का ड्यूल कैमरा दिया गया है।



Source: Gadgets