Best Gaming Phone 2020: Nubia Play 5G लॉन्च, Pre-Booking के लिए उपलब्ध

नई दिल्ली: मोबाइल निर्माता कंपनी Nubia ने काफी लंबे इंतजार के बाद अपना नया 5G स्मार्टफोन Nubia Play को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 144Hz एमोलेड डिस्प्ले है जो गेमिंग एक्सपीरियंस को दोगुना कर ( Best Gaming Phone 2020) देगा। फिलहाल इस फोन को चीन में पेश किया गया है और इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी गयी है। फोन की डिलीवरी 24 अप्रैल से की जाएगी।

Nubia Play 5G की कीमत

कंपनी ने Nubia Play 5G को तीन वेरिएंट में पेश किया है। इसमें पहला वेरिएंट 6GB रैम व 128GB स्टोरेज मॉडल है जिसकी कीमत (Nubia Play 5G Price ) CNY 2,400 (लगभग 26,030 रुपये), दूसरा वेरिएंट 8GB रैम व 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2,700 ( लगभग 29,030 रुपये ) और तीसरा वेरिएंट 8GB रैम व 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,000 (लगभग 32,645 रुपये ) रखी गयी है।

Nubia Play 5G के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.65 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 × 2340 पिक्सल है। फोन में 144Hz रिफ्रेश और 20:9 एमोलेड स्क्रीन मौजूद है। स्पीड के लिए फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें इंन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और ग्राहक फोन को ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।

लॉन्चिंग से पहले Mi Laptop Air की दिखी झलक, जल्द भारत में होगा पेश

Nubia Play 5G का कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Nubia Play 5G में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला Sony IMX582 सेंसर के साथ 48- मेगापिक्सल का, दूसरा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, तीसरा 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा मौजूद है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 12-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,100mAh की बैटरी दी गयी है जो 30W यूएसबी टाइप सी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।



Source: Mobile News