108MP कैमरे वाला Motorola Edge+ और Motorola Edge लॉन्च, जानिए कीमत

नई दिल्ली। मोटोरोला ने आखिरकार Motorola Edge सीरीज को लॉन्च कर दिया गया है। इसमें Motorola Edge+ और Motorola Edge शामिल है। Motorola Edge+ को स्मोकी सांगरिया व थंडर ग्रे कलर में उतारा है। वहीं Motorola Edge को सोलर ब्लैक और मिडनाइट मैजेंटा शेड कलर में खरीद सकते है। Motorola Edge+ की कीमत 999 डॉलर (करीब 76,400 रुपये है)। वहीं, Motorola Edge की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।

Motorola Edge+ के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुल-एचडी प्लस OLED डिस्प्ले है और इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है।फोन एंड्रॉइड 10 पर काम करता है और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। इसमें 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक भी दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पहला अपर्चर f/1.8 के साथ 108 मेगापिक्सल, दूसरा अपर्चर f/2.2 के साथ 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर कैमरा मौजूद है। वहीं, फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर f/2.0 के साथ 25 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Motorola Edge के स्पेसिफिकेशन्स

फोन में 6.7 इंच फुल-एचडी प्लस OLED डिस्प्ले दिया गया है और रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन एंड्रॉइड 10 पर काम करता है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। इसमें 6 जीबी के साथ 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ा सकते है। इसके अलावा 3.5mm का हेडफोन जैक भी मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें पहला अपर्चर f/1.8 के साथ 64 मेगापिक्सल, दूसरा अपर्चर f/2.2 के साथ 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट में अपर्चर f/2.0 के साथ 25 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। पावर के लिए 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो टर्बोपावर चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बता दें कि दोनों फोन में इंन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।



Source: Mobile News