Fortnite को Google Play Store से डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप

नई दिल्ली। अगर आप गेम लवर हैं तो ये खबर आपको काफी खुश करने वाला है। लंबे इंतजार के बार आखिरकार सबसे पॉपुलर गेम Fortnite को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध (Fortnite App for Android ) करा दिया गया है। बता दें कि Fortnite गेम पहले से आईफोन ( iPhone ) यूजर्स के लिए उपलब्ध था। अभी तक Google Play Store पर न होने की वजह से यूजर्स इस गेम को कंपनी की अधिकारिक website से डाउनलोड कर रहे थे।

Fortnite को 18 महीनें पहले पेश किया गया था, लेकिन Android यूजर्स के लिए ये प्ले स्टोर पर (Download Fortnite Game for Android ) अब जाकर पेश किया गया है। इस गेम को डाउनलोड करने के द्वारा अपने फोन को वाईफाई से जरूर कनेक्ट करें, क्योंकि हैवी साइज की वजह से डेटा में दिक्कत आ सकती है।

Lockdown में BSNL यूजर्स की चांदी, मुफ्त में मिल रहा Amazon Prime Subscription

How to download Fortnite from Google Play Store

  • सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन में Google Play Store ओपन करें और फिर Fortnite को सर्च करें।
  • इसके बाद Fortnite प्ले स्टोर में आपको सबसे पहले नंबर पर दिखाई देने लगेगा, जिसपर क्लिक करके उसे फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। अगर गेम नहीं दिखाई देता हैतो सर्च लिस्ट में App Developed and Uploaded by Epic Games Inc को सेलेक्ट करके डाउनलोड कर सकते हैं।
  • Google Play Store पर Fortnite की 107MB की बेस फाइल है और पूरा डाउनलोड साइज 7.4GB है। ऐसे में अपने फोन को वाईफाई से जरूर कनेक्ट करें ताकि डेटा खत्म होने की टेंशन न हो।
  • Fortnite डाउनलोड करने के बाद आप लॉन्गिंग करके गेम खेल सकते हैं।



Source: Mobile Apps News