Samsung Galaxy A50s के दाम में 2,471 रुपये की कटौती, जानिए नई कीमत

नई दिल्ली। Samsung Galaxy M21 के बाद अब कंपनी ने पिछले साल सितंबर में लॉन्च किए गए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A50s की कीमत में कटौती की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने फोन के शुरुआती वेरिएंट की कीमत में 2,471 रुपये की कटौती की है।

Samsung Galaxy A50s price cut

दरअसल, GST दर बढ़ने के बाद Samsung Galaxy A50s के 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 21,070 रुपये और 6 जीबी वेरिएंट की कीमत 26,900 रुपये हो गई थी, लेकिन लेटेस्ट डिस्काउंट के बाद अब इस स्मार्टफोन को ग्राहक 18,599 रुपये और 20,561 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। दोनों वेरिएंट के साथ 128जीबी स्टोरेज मौजूद है।

Samsung Galaxy A50s Specifications

स्मार्टफोन Galaxy A50s में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है और इसमें AMOLED Infinity U पैनल मौजूद है। इस फोन में Samsung का Exynos 9610 चिपसेट इस्तेमाल किया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। फोन में डुअल सिम कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Samsung Galaxy A50s Camera

फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग कैमरा होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए हैंडसेट में 4,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये फोन वाइट, ब्लैक और वॉयलेट कलर ऑप्शन के साथ आता है।



Source: Mobile News